Dainik Haryana News

PAN Card के 10 अंकों में छिपी होती हे ये जानकारी

 
PAN Card के 10 अंकों में छिपी होती हे ये जानकारी
PAN Card : पैन कार्ड का चौथा अल्फाबेट बताता है कि आप एनकम टैक्स विभाग की नजर में क्या है। अगर आपका चौथा नंबर p है तो आप इंडीविजुअल होंगे। पहले तीन करेक्टर में AAA , ZZZ होता है। Dainik Haryana News : #PAN Card Latest Update (ब्यूरो) :  पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसके बिना आप किसी भी सरकारी योजना का फायदा उठा सकते हैं। पैन कार्ड( PAN Card ) के बिना आप किसी बैंक का काम नहीं कर सकते हैं। आपने देखा होगा पैन कार्ड पर 10 अंक होते हैं। उनके बिना पैन कार्ड वैलिड नहीं होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन 10 अंकों का क्या महत्व होता है। आईए खबर में जानते हैं इसके बारे में जानकारी। पैन कार्ड( PAN Card ) को इनकम टैक्स विभाग(Income Tax Department) की और से जारी किया जाता है। हर एक पैन कार्ड में 10 नंबर का अंक अलग होता है। READ MORE : Jio Cinema : जियो-सिनेमा पर टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड, सर्वाधिक 2.4 करोड़ ने देखा चेन्नई-बेंगलुरु मैच इन 10 नंबर में अल्फाबेट और नंबर का मिश्रित होता है। 10 नंबर में से पहले पांच नंबर अल्फाबेट के होते हैं और आगे के चार नंबर होते हैं।

जानें क्या होता है इसका मतलब

पैन कार्ड(PAN Card) का चौथा अल्फाबेट बताता है कि आप एनकम टैक्स विभाग(Income Tax Department) की नजर में क्या है। अगर आपका चौथा नंबर p है तो आप इंडीविजुअल होंगे। पहले तीन करेक्टर में AAA , ZZZ होता है। READ ALSO : Gold Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में तगड़ी गिरावट, अभी कर लें खरीदारी

 ये होते हैं चौथे करेक्टर

व p एक व्यक्ति f फार्म c कंपनी A AOP T ट्रस्ट H HUF (हिंदू अविभाजित परिवार) B BOI (बाॅडी ऑर इंडीविजुअल) L लोकल j आर्टिफिशल जुडिशल व्यक्ति G गवर्नमेंट के लिए पांचवें करेक्टर में पैन कार्ड धारक का सरनेम का पहला अक्षर होता है। पिछले चार अक्षर एनकम टैक्स विभाग की चलने वाली सीरिज को दर्शाता है। जो 0001 से लेकर 9999 तक होता है।