PM Narendra Modi Visit To America: प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के साथ किया बड़ा ही महत्वपूर्ण सोदा
Jun 29, 2023, 19:50 IST
Predator Drone: देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने पिछले कुछ दिन पहले ही अमेरिका का दौरा किया और इस दोरान दोनों ही देशों के बीच कई चीजों को लेकर समझोते किए गए। इनमें से एक है प्रीडेटर ड्रोन (MQ-9B Predator UAV) का समझौता। भारत अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरिदने जा रहा है। Dainik Haryana News: #Predator Drone Buy America(ब्यूरो): जिसको लेकर कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए मौजूदा सरकार पर भरष्टाचार का आरोप लगाने के साथ-साथ यह भी कहा की भारत इन ड्रोन को 4गुणा ज्यादा कीमत पर खरीद रहा है। ( 880 करोड़ प्रति ड्रोन) । लेकिन ड्रोन को लेकर नौ सेना प्रमुख का बयान भी सामने आया है। नैवी चीफ का कहना है कि महासागर पर निगरानी रखने के लिए 2500 से 3000 मील की उड़ान भरनी जरूरी है, जिससे यह पता लगता है कि कौन क्या हरकतें कर रहा है। Read Also: PM Modi : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रक्षा, किसानी, शिक्षा जैसे हर क्षेत्र में की तरक्की इससे सुरक्षा को बढ़ावा मिलता है। लेकिन इन ड्रोन को लेकर विपक्ष लगातार बयानबाज़ी करता नजर आया है। इन ड्रोन का समझौता दोनों देशों के बीच तब हुआ, जब प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका का दौरा किया। दोनों देशों के बीच जैसे ही ड्रोन समझौते की बात सामने आई, वैसे ही कांग्रेस ने ड्रोन की कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर भरष्टाचार का आरोप लगाना शुरू कर दिया। Read Also: Crime : पुलिस ने अलग-अलग मामलों में नशे की तस्करी व कारोबार करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार साल 2020 से भारतीय नौसेना ने 2 ड्रोन को किराये पर ले रखा है, जो 12 हजार घंटे तक की उड़ान भर चुके हैं। अमेरिका से 31 ऐसे हाईटेक ड्रोन खरीने जा रहा है। नैवी चीफ ने अपने एक बयान में बताया इन ड्रोन की क्या अहमियत है।