Dainik Haryana News

Rah Group Foundation: 102 हस्तियों को सम्मानित करेगा राह ग्रुप फाउंडेशन

 
Rah Group Foundation: 102 हस्तियों को सम्मानित करेगा राह ग्रुप फाउंडेशन
 Latest News : शिक्षा, समाज सेवा, खेल, प्रशासनिक सुधार, पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, क्तदान, स्वच्छता व जन चेतना सहित विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाली 102 हस्तियों को राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। Dainik Haryana News,Rah Group Foundation(नई दिल्ली): इस बार सर्वाधिक अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में प्रदान किए जाएंगे। जिनमें से 51 को बेस्ट प्रिंसिपल एवं 21 अध्यापकों को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अध्यापक दिवस पर आयोजित होगा। इसके लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 सितम्बर 2023 रखी गई है। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़( Naresh Sailpad, National Chairman of Rah Group Foundation) , राष्ट्रीय सलाहकार सुदेश चहल पूनिया एवं हरियाणा सह-प्रभारी मिनाक्षी मुदगिल ने बताया कि इस बार का अवार्ड प्रोग्राम शिक्षा के अलावा खेल, सांस्कृतिक विकास एवं पर्यावरण संरक्षण पर फोकस होगा। जिसमें अलग-अलग हस्तियों को बैस्ट कोच, सरपंचों, नगर व जिला पार्षदों, खिलाडिय़ों, इंजीनियरों, वैज्ञानिकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाली हस्तियों/संस्थाओं को राह संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा। राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़( Naresh Sailpad, National Chairman of Rah Group Foundation) के अनुसार ऑनलाइन एवं सस्ती एजुकेशन के प्रमोशन के लिए भी अध्यापकों, स्कूलों या कोचिंग संस्थानों को विशेष रुप से प्रोत्साहित किया जाएगा। इसमें नए संस्थानों/नई शिक्षा नीति को प्रमोट करने एवं शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने वाले अध्यापकों या संस्थानों/स्कूलों को नवोदित श्रेणी के तहत सम्मानित किया जाएगा। इसमें किसी नीति या कार्य विशेष को आरंभ करने से लेकर उसे बढ़ावा देना शामिल रहेगा। उनके अनुसार इन अवार्डों के लिए हरियाणा प्रदेश में कार्यरत केंद्रीय बोर्ड, राज्य बोर्ड से संबंधित संस्थानों/स्कूलों के अलावा सभी प्रकार के प्राइवेट, सरकारी एवं पब्लिक स्कूल/संस्थान या उनके अध्यापक आवेदक कर सकते हैं। राह संस्था की राष्ट्रीय सलाहकार सुदेश चहल पूनिया एवं राह क्लब हरियाणा की महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी मुदगिल के अनुसार ये अवार्ड विगत तीन वर्षों में शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक क्षेत्रों में व्यक्ति विशेष या संस्था को प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किए जाएंगे। उनके अनुसार इन अवार्डों में से 20 फीसदी अवार्ड उन स्कूलों को प्रदान किए जाएंगे, जिनके विद्यार्थी राह ग्रुप फाउंडेशन की बहुप्रतिष्ठित एच.बी.टी.एस.ई(HBTS) परीक्षा, हिन्दी ज्ञान व ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन करते आ रहे हैं। राष्ट्रीय सलाहकार सुदेश चहल पूनिया के अनुसार विगत दो वर्षों राह संस्था से सम्मानित नामों पर इसमें विचार नहीं किया जाएगा। संस्था को प्राप्त आवेदनों पर संस्था की ज्यूरी विचार करेगी।