Dainik Haryana News

Rare Watch: इस घड़ी को माना जाता है सबसे दुर्लभ जड़े हैं कई उल्कापिंड

 
Rare Watch: इस घड़ी को माना जाता है सबसे दुर्लभ जड़े हैं कई उल्कापिंड
Most Rare Watch: आजकल एक घड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसकी कीमत सब का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है। बताया जा रहा है कि इस घड़ी में 12 उल्कापिंड के टूकड़े जड़े हैं। Dainik Haryana News: Rare Warch In the World(चंडीगढ़): इस घड़ी को माना जाता है सबसे दुर्लभ जड़े हैं कई उल्कापिंड): सोशल मिडिया पर एक घड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें 12 टूकड़े उल्कापिंड के जड़े हैं। वैसे तो उल्कापिंड का गिरना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन इनके टूकड़े बेहद ही दुर्लभ माने जाते हैं। आए दिन उल्कापिंड के छोटे मोटे टूकड़े गिरते रहते हैं। इन्ही टुकड़ों को मिलाकर एक कंपनी ने बड़ी ही दुर्लभ घड़ी बनाई है जिसमें 12 टूकड़े उल्कापिंड के जुड़े हैं। Read Also: Haryana Latest Update : हरियाणा सरकार ने नई योजना का किया ऐलान, वाहन चालकों को मिलेगा लाभ सोशल मीडिया पर इस वीडियो को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की और से शेयर किया गया है। इस घड़ी को बनाया है, लेस एटेलियर्स लुइस मोइनेट ने जो स्विट्जरलैंड की कंपनी है। इस कंपनी को विशेष घड़ी बनाने के लिए जाना जाता है। इस बार बनाई घड़ी की चर्चा पुरी दूनिया में हो रहा है। कंपनी ने इस दुर्लभ घड़ी को बड़ी ही सावधानी से बनाते हुए खास तरीके से बनाया गया है। इस घड़ी में मंगल ग्रह, और चंद्रमा समेत 12 उल्कापिंडों के टूकडे लगे हैं। Read Also: Dry Fruits : सुबह उठकर खाली पेट ड्राइ फ्रूट्स खाने वाले इन बातों को रखें ध्यान इसलिए इस घड़ी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड(Guinness Book of World Records) में दर्ज कर लिया गया है। आप इस शानदार घड़ी का वीडियो देख सकते हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।