Dainik Haryana News

Royal Enfield launch Electric Bullet: रॉयल एनफील्ड की इलक्ट्रिक बुलेट का बाजार में धमाका

 
Royal Enfield launch Electric Bullet: रॉयल एनफील्ड की इलक्ट्रिक बुलेट का बाजार में धमाका
Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड बुलेट ने शुरू से लेकर आज तक लोगों के दिलों पा राज किया है। हर किसी का मन होता है बुलेट की दुग दुग करवाने का। इस बार रॉयल एनफील्ड ने बाजार में अपनी धमाकेदार इंलेक्ट्रिक बुलेट उतारी है। Dainik Haryana News: # Electric Bullet(ब्यूरो): जाहीर सी बात है बुलेट इलेक्ट्रिक है तो आवाज नहीं करेगी। इस बार रॉयल एनफील्ड ने जो अपनी इलेक्टिक बुलेट को उतारा है वो बड़ी ही सानदार लुक के साथ लांच किया है। बुलेट को गैसोलिन(Gasoline Bullet) नाम दिया गया है। इसका डिजाइन 1984 की बुलेट जैसा रखा गया है। फ्युल की जगह बैहरी लगाई गई है। इसकी लुक देखते ही बनती है जो ग्राहकों को अपनी और खिंचती है। बैटरी को बड़े से कवर के साथ डका गया है जिसको देखकर ऐसा लग रहा है मानों बड़ा सा इंजन रखा गया है। Read Also:  Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन इसकी 5केएच की क्षमता की मोटर 72 वोल्ट बैटरी की क्षमता के साथ रखा गया है। बाईको दो मोड़ के साथ लांच किया गया है। रेगुलर मोड़ और इकोनॉमी मोड़। 7 घंटे की फुल चार्जींग के बाद बाईक 90 से 100 किलोमीटर तक चलने का वायदा किया गया है। 100 किलोमीटर प्रति घंट की स्पिीड़ से सड़को पर दौड़ती दिखेगी। रॉयल एनफील्ड की इस इलेक्ट्रिकल बुलेट को 3 लाख की लागत से तैयार किया गया है। Read Also: Latest Update : इस सुरंग में पानी के अंदर से दौड़ेगी ट्रेन, काम हुआ पूरा इसमें आपको कोई चेन यां बेल्ट दिखाई नहीं देने वाली, बल्कि मोटर को पिछले टायर से सीधा जोड़ा गया है। इसकी लुक बड़ी ही जबरदस्त है जो देखते ही बनती है। 3 लाख की किमत से बनी इस बुलेट की कीमत कितनी रहने वाली है इस बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।