Dainik Haryana News

Samsung Galaxy S23 भारत में लॉन्च, नहीं मिल रहा ये फीचर

 
Samsung Galaxy S23 भारत में लॉन्च, नहीं मिल रहा ये फीचर
Dainik Haryana News : Samsung Galaxy S23 :  सेमसंग ने अपना दमदार फोन Samsung Galaxy S23 को आखिर भारत लॉन्च कर दिया है, जिसे कंपनी ने नए अपडेट के साथ बाजार में लोगों को पेश किया है। बताया जा रहा है कि इस धाकड़ फोन की तुलनाIphone14 के साथ की जा रही है और बताया जा रहा है कि इतना महंगा होने के बाद भी इस फोन में Iphone14 के कुछ फीचर नजर नहीं आ रहे हैं।     इस फोन की कीमत आइफोन 14 प्रो से ज्यादा बताई जा रही है। दरअसल, जिस फीचर की हम बात कर रहे हैं वो सैटेलाइट कनेक्टिविटी है। इस फोन में ये सुविधा नहीं दी गई है। वैसे सैमसंग Samsung Galaxy S23 में स्नैपड्रैगन 8 जने 2 प्रोसेसर जोड़े गए है।   Read Also: IRCTC दे रहा थाईलैंड घूमने का मौका, जानें कितने रूपये का है टूर पैकेज?   कंपनी का कहना है कि, इस तरह के फीचर पर अभी काम किया जा रहा है और ये सुविधा फोन में तभी दी जा सकती है जब ग्राहक पूरी तरह इस फोन से संतुष्ट होंगे। आपको बताते चलें कि क्वालकॉम की और से यह बात सामने आ रही है कि स्नैपड्रैगन सैटेलाइट 8 जेन 2 प्रोसेसर का प्रयोग करने वालों से वो सहमत होंगे, क्योंकि किसी भी बुरी स्थिति में लोग आपस में संपर्क कर सकें।     जानें किन लोगों को मिल रही स्नैपड्रैगन सैटेलाइट की सुविधा :   Read Also: Diesel-Petrol Rates : डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर आया नया अपडेट, क्या कम हुए रेट?   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्नैपड्रैगन सैटेलाइट की सविधा अभी तक कंपनी की और से कुछ ही क्षैत्रों में दी जा रही है। अभी भी कंपनी की और से इस बात की कोई जानकरी नहीं मिल रही है कि साल 2023 में स्नैपड्रैगन सैटेलाइट को लोगों को पेश किया जाएगा या नहीं।       काफी मदद करते हैं आईफोन :     बता दें, इंडिया में इस फीचर की अभी कोई जरूत महसूस नहीं हो रही है क्योंकि, अभी तक ऐपल ने भी इंडिया के लोगों को ये फीचर नहीं दिया है। ऐसे में देखा जाए तो सैमसंग वाले फोन में भी इसकी कोई जरूत नहीं लग रही है।