Dainik Haryana News

Scuba Divers : पानी के अंदर थे स्कूबा डाइवर्स, अचानक से आया तेज भूकंप, फिर हुआ ये

 
Scuba Divers : पानी के अंदर थे स्कूबा डाइवर्स, अचानक से आया तेज भूकंप, फिर हुआ ये
Underwater Earthquake : जैसा की आप जानते हैं गोताखोर समुद्र में खोज करने के लिए जाते हैं। वहां पर बहुत से समुद्री जीव होते हैं जो पहले कभी देखे भी नहीं होते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि स्कूबा डाइवर्स समंदर की नीचे पानी में हैं और अचानक से भूकंप आ जाता है। आइए देखते हैं वीडियो। Dainik Haryana News,Underwater Earthquake Video (ब्यूरो): दुनिया में बहुत से भूकंप देखने को मिलते हैं, भूकंप से काफी ज्यादा नुकसान होता है। लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि पानी कें अंदर जब भूकंप आता है तो नजारा कैसा होता है। ऐसा ही एक वीडियो हम आपके सामने लेकर आए हैं। समंदर के अंदर कुछ गोताखोर खोज कर रहे थे और अचानक से भूकंप आ जाता है। READ ALSO :RBI News : पर्सनल लोन से जुड़े नियमों में बदलाव, जान लें ग्राहक समुद्र में गोताखोर मूंगे यानी कोरल की खोज करते देखे जा रहे हैं। जब अचानक से भूकंप आता है तो समंदर में मलबा उड़ता हुआ दिखा देता है, मछलियां दौड़ती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं एक ने कहा है बढ़िया, दूसरा कह रहा है गोताखोर ने चट्टान को ऐसे पकड़ लिया है जैसे उसके साथ धरती हिल रही हो। https://twitter.com/i/status/1723679536737366376 तीसरे यूजर ने लिखा है कि मैने कभी सोचा नहीं होगा पानी के अंदर स्कूबा डाइविंग कैसे होती है। अगर आप भी समंदर में भूकंप का नजारा देखना चाहते हैं तो वीडियो को जरूत देखें और बने रहें हमारे साथ। READ MORE :Road Accident In Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, 37 लोगों की मौत