Dainik Haryana News

Smartphone में लेफ्ट साइड ही क्यों होता है कैमरा?

 
Smartphone में लेफ्ट साइड ही क्यों होता है कैमरा?
Smartphone Camera Setup : आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन होते हैं, शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके पास स्मार्टफोन नहीं होगा। लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि सभी स्मार्टफोन के लेफ्ट साइड में ही कैमरा क्यों होता है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह। Dainik Haryana News,Smartphone Features(नई दिल्ली): ज्यादातर स्मार्टफोन जो मार्केट में मौजूद हैं सभी में कैमरा लेफ्ट साइड की और होता है। आपके मन में क्या कभी ये सवाल आया है कि आखिर राइट साइड में कैमरा क्यों नहीं होता है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, क्यों सभी कंपनियां उसी साइड में कैमरा देती हैं। READ ALSO :Success Story : असफलता से सफलता बनने की कहानी जिन्होंने रचा इतिहास बहुत से लोग लेफ्ट हैंडिड होते हैं जिसकी वजह से उस साइड कैमरा दिया जाता है। ऐसा करने से वो उल्टे हाथ से सही कैमरे का प्रयोग कर सकते हैं और आसानी से फोटो ले सकते हैं। बाएं हाथ से जब हम कैमरे को पकड़ते हैं तो आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और फोटो अच्छे तरीके से क्लिक कर सकते हैं। जब लेफ्ट साइड में कैमरा होता है तो सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने में आसानी होती है। READ MORE :मात्र 1200 रूपये में मिल रही Royal Enfield, जानें कंपनी का प्लान! कुछ स्मार्टफोन मॉडल विभिन्न फ़ोटोग्राफी मोड्स, फ़िल्टर, एफेक्ट्स और फ़ीचर्स प्रदान करते हैं जो यूजर्स को वीडियो बनाने और फोटो लेने में मदद करता है। लेफ्ट साइड में कैमरा अच्छा भी लगता है और फोने की लुक भी ठीक लगती है। कुछ तकनीकी कारण भी हैं जिनकी वजह से कैमरा लेफ्ट साइड में दिया जाता है। यूजर्स को भी टेक्नोलॉजी और फ़ीचर्स प्रदान किए जा सकते हैं। यही सब वजह हैं, जिसके कारण फोन के कैमरे को लेफ्ट साइड में रखा जाता है ताकि यूजर्स को फोन का इस्तेमाल करने में कोई परेशानी ना हो सके।