Dainik Haryana News

Space Station : अंतरिक्ष में कैसे लटका रहता है स्पेस स्टेशन, पीछे का साइंस जान लोगों के उड़े होश

 
Space Station : अंतरिक्ष में कैसे लटका रहता है स्पेस स्टेशन, पीछे का साइंस जान लोगों के उड़े होश
Space Station : आपने देखा होगा और सुना भी होगा कि अंतरिक्ष में बहुत से स्पेस स्टेशन लटके हुए हैं लेकिन कमाल की बात है कि वो गिरते नहीं हैं और ऐसे ही लटक रहे हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये कैसे अंतरिक्ष में लटकते रहते हैं और गिरते क्यों नहीं है। आपके इसी सवाल का जवाब आज हम देने आए हैं, जिसे सुनने के बाद आपको सारी कहानी समझ में आएगी। आइए जानते हैं इसके पीछे का साइंस। Dainik Haryana News,Space Station Update(नई दिल्ली): अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन उन लोगों के लिए बनाए जाते हैं जो अंतरिक्ष पर जाकर उनमें रहते हैं। स्पेस स्टेशन में अंतरिक्ष यात्री जाकर रहते हैं, वहां काम करते हैं और बहुत सारे शोध भी करते हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें, अंतरिक्ष में दो स्पेस स्टेशन हैं जिसमें से एक चीन का है और दूसरा अंतरराष्ट्रीय है। इसके अलावा जल्द ही भारत का अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन देखने को मिलेगा क्योंकि इसके लिए तैयारी पूरी तरह से की जा चुकी है। READ ALSO :Ganpath Box office Collection Day 4: गणपत का नहीं चला जादू, पहले 4 दिन इतने तक ही सिमट कर रह गई ये तो आप जानते हैं कि गै्रविटी होती है रहती है और चीजें बदलती रहती हैं। लेकिन आपने ये सोचा है कि ग्रैविटी में बदलाव होने के बाद भी आखिर वह धारती पर क्यों नहीं गिरता है। लेकिन दोस्तों यह अपवर्ती बल की वजह से होता है जिसका फोर्स स्पेस स्टेशन को धरती पर गिरने से रोकता है। सभी स्पेस स्टेशन बड़ी ही तेजी के साथ पृथ्वी के चक्कर लगाते रहते हैं।इन पृथ्वी से दूर जाने का वेग और धरती के आकर्षण के खिंचाव से गिरने के बराबर होता है। ऐसे में यह धरती की तरफ गिरते भी रहते हैं और उससे टकराते भी रहते हैं। यही वजह है कि अंतरिक्ष में लटकने वाले स्पेस स्टेशन धरती की और नहीं गिरे हैं और वहां पर लटकते ही रहते हैं। READ MORE :Business Idea: इस बिजनेस को करना है बेहद आसान, घर की छत पर ही करें शुरूआत और अच्छी कामाई करें