Supreme Court Decision on Whatsapp: मोबाइल यूजर ने अगर भूलकर भी की ये गलती तो दुसरे का ट्रांसफर कर दिया जाएगा नंबर
Nov 7, 2023, 18:46 IST
Whatsapp User New Update: अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपनी राय सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट ने WhatsApp इसतेमाल करने वालों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है(Supreme Court Decision on Whatsapp)। सुप्रीम का कहना है कि यदि कोई वयक्ति अपने नंबर पर रीचार्ज नहीं करवाता है तो टेलीकाम कंपनी उस नंबर को किसी और को ट्रांसफर कर सकती है। इससे WhatsApp यूजर के लिए भी बड़ी समस्या होने वाली है। अगर किसी भी नंबर को डिएक्टिवेट किया जाता है तो 90 दिनों तक उसे किसी और को नहीं दिया जा सकता। Dainik Haryana News: Telecom Company News(ब्यूरो): सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे सभी टेलीकाम कंपनियों को इस बात की छुट मिली है कि वो ज्यादा दिनों तक नंबर का रीचार्ज न करवाने पर टेलीकाम कंपनी उस नंबर को किसी और को दे सकती हैं।