Tata Motors: साल 2023 के पहले 3 महीने मार्केट में टाटा मोटर्स का बोलबाला रहा, बेची इतनी गाड़ियां?
Apr 8, 2023, 21:36 IST
Tata Motors Latest Update: Tata Motors लगातार नई उपलब्धि को हांसिल करता जा रहा है। टाटा मोटर्स नें साल 2023 के जनवरी से मार्च तक अपनी बिक्री में बढ़ोतरी की है। टाटा मोटर्स नें इन महिनों में 8 फीसद की बढ़ोतरी की है। इन महिनों में टाटा की कारों नें मार्केट में जमकर अपनी धाक जमाई। Dainik Haryana News: Tata Punch: टाटा मोटर्स की लैंड रोवर( land Rover)जैगुआर( Jaguar)सहित 3 लाख 61 हजार 361 गाड़ियां बेची गई। टाटा मोटर्स नें पिछले साल के मुकाबले इस साल अपनी बिक्री में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है।मार्च की तिमाही में लैंड रोवर तथा जैगुआर को मिलाकर 1लाख 7 हजार 386 यूनिट की बिक्री रही। जिसमें से 91 हजार 887 यूनिट लैंड रोवर ( land Rover)की रही तथा 15499 यूनिट जैगुआर ( Jaguar)की रही है। जोकी पिछले वर्ष से 10% ज्यादा रही। Read Also: IAS Success Story : बनते ही ऐसे बदल गई थी टीना डाबी की जिंदगी, जानें पहले कैसी थी उनकी लाइफ?