Dainik Haryana News

Tata Nexon CNG  :  टाटा नेक्सॉन सीएनजी ने मार्केट में लॉन्च होते ही मचाया तहलका, चेक करें फीचर्स 
 

New Launching  :  टाटा नेक्सॉन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। टाटा नेक्सॉन लोगों को बहुत पंसद आती है। अब टाटा इसके सीएनजी वेरिएंट्स को लॉन्च करने की तैयार में है। आइए जानते है नेक्सॉन आई सीएनजी को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।

 
Tata Nexon CNG  :  टाटा नेक्सॉन सीएनजी ने मार्केट में लॉन्च होते ही मचाया तहलका, चेक करें फीचर्स 

Dainik Haryana News, Tata Nexon CNG Price (New Delhi)   :  भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा नेक्सॉन आई CNG  को शोकेस किया गया है। जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ग्राहकों के लिए नेक्सॉन नाम ही काफी है सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन जैसा क्रेज बाकी एसयूवी के लिए नहीं दिखता।

Read Also : Honda Car Offers: इस महिने होंडा इन कारों पर दे रही 1.13 तक का डिस्काउंट

ज्यादा बूट स्पेस के नाम पर टाटा की वाहवाही

आगामी नेक्सॉन आई सीएनजी (Nexon I CNG) में भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बाकी सीएनजी कारों की तरह ही डुअल सिलिंडर (Dual Silinder) मिलेंगे, जिन्हें बूट स्पेस के निचले हिस्से में फीट किया जाएगा। डुअल सिलिंडर की वजह से इसमें अच्छा खासा बूट स्पेस भी मिल जाता है। जिसमें जरूरत के अनुसार काफी सारे सामान आ जाते है। यह सुविधा बाकी कंपनियों की सीएनजी कारों में नहीं मिलती, जिससे लोगों को बूट स्पेस में समझौता करना पड़ता है।

 ग्राहकों के लिए नेक्सॉन नाम ही काफी है सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन जैसा क्रेज बाकी एसयूवी के लिए नहीं दिखता। इसकी सबसे बड़ी वजह सेफ्टी फीचर्सऔर अडवांस्ड खूबियां हैं। पिछले साल नेक्सॉन फेसलिफ्ट के बाद ग्राहकों की टाटा मोटर्स के शोरूम में भीड़ लगी रहती है। पावरफुल लुक, लेटेस्ट फीचर्स और अच्छी फ्यूल एफिसिएंसी होने के कारण टाटा नेक्सॉन(Tata Nexon CNG Features) का झंडा बुलंद रहता है और अब इसके CNG  मॉडल आने के बाद तो लोगों की उम्मीदें और पूरी हो जाएंगी।

भारतीय बाजार में मारूती सुजुकी ने हैचबैक और सेडान के साथ ही एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में भी एक से बढ़कर एक CNG  कारें पेश की हैं। एसयूवी सेगमेंट में मारूती ब्रेजा CNG  और फ्रॉन्क्स सीएनजी लोगों को खूब पसंद आती है। वहीं, MPV सेगमेंट में अर्टिगा और XL6 जैसी CNG  गाड़ियों का दबदबा है। हुंडई मोटर इंडिया भी एक्सटर CNG  के दम पर लोगों को आकर्षित कर रही है। अब टाटा मोटर्स अपनी नेक्सॉन को सीएनजी ऑप्शन में पेश कर बेहतर माइलेज का दांव चलेगी और इसमें संभावना है कि बाकी सारे मॉडल चित्त हो जाए।

Read More : Electric Cars In India : साल 2030 तक भारत में इतने प्रतिशत कार हो जाएंगी इलेक्ट्रिक, क्या आपने खरीद ली है