Dainik Haryana News

Tata Nexon EV Price : टाटा की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देती है 465 किमी की माइलेज
 

New Launching : अगर आप भी कोई नई कार खरीदने की सोच रहे है तो आज हम आपको एक ऐसे कार के बारे में बताने जा रहे है जिसके फीचर्स आपको बहुत ही पसंद आएगे और यह कार लोगों की पहली पसंद होती हैं। आइए जानते है कौन सी ये नई कार

 
Tata Nexon EV Price : टाटा की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देती है 465 किमी की माइलेज

Dainik Haryana News, Tata Nexon EV All Variant Price Details ( New Delhi )  : आज हम आपको ऐसे कार के बारे में बताएगे जो आपको देखते ही पसंद आ जाएगी। टाटा मोटर्स के साथ ही देश की पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी को 5 महीने पहले ही अपडेट किया गया हैं और अब यह ग्राहकों को और ज्यादा पसंद आ रही है। अन्य कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले अच्छी रेंज फीचर्स वाली टाटा नेक्सॉन ईवी को क्रिएटिव, फियरलेस और एम्पावर्ड जैसे ट्रिम लेवल के कुल 9 वेरिएंट में पेश किया गया है। नई नेक्सॉन ईवी रेड,वाइट, टील, आॅक्साइड, पर्पल, ओसियन और ग्रे जैसे 7 आकर्षक कलर आॅप्शन में हैं।

Read Also : Auto News: बाजार मे धूम मचाने आ रही है, मारूति की ये SUV नई एसयूवी


नई नेक्सॉन ईवी के सभी वेरिएंट के दाम


टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम प्राइस 14.74 लाख रूपये से लेकर 19.94 लाख रूपये तक जाती है। इसके बाद नेक्सॉन ईवी फियरलेस की एक्स शोरूम प्राइस 16.19 लाख रूपये है। नेक्सॉन ईवी फिसरलेस प्लस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 16.69 लाख रूपये है। नेक्सॉन ईवी फिसरलेस प्लस एस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 17.19 लाख रूपये है।अब हर वेरिएंट की प्राइस डिटेल बताएं तो बेस मॉडल नेक्सॉन ईवी क्रिएटिव प्लस की एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये रुपये है।

टाटा नेक्सॉन ईवी एम्पावर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.84 लाख रुपये है। नेक्सॉन ईवी फियरलेस एलआर की एक्स शोरूम प्राइस 18.19 लाख रुपये है। नेक्सॉन ईवी फियरलेस प्लस एस लॉन्ग रेंज वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 19.19 लाख रुपये है। आखिर में टॉप वेरिएंट टाटा नेक्सॉन एम्पावर्ड प्लस एलआर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19.94 लाख रुपये है। ज्यादातर वेरिएंट पर दो महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Read More : Auto News : वाहन चालकों के लिए जरूरी सुचना, आज ये बदलने जा रहे ये जरूरी नियम, वरना लग सकता है 10 हजार का जुर्माना

बैटरी पावर, रेंज और स्पीड


टाटा नेक्सॉन ईवी में 30 kWh से लेकर 40.5 kWh तक की लिथियम आयन बैटरी लगी है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 142.68 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करता है। इस 5 सीटर कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक बार फुल चार्ज करने पर 325 किलोमीटर से लेकर 465 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं। नेक्सॉन ईवी को स्टैंडर्ड 7.2 kW एसी चार्जर से 4 घंटे 20 मिनट से लेकर 6 घंटे तक में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जिंग से इसे काफी जल्दी चार्ज किया जा सकता है। टाटा नेक्सॉन ईवी की टॉप स्पीड 150 kmph तक की है।