Dainik Haryana News

Technology: घर पर लगी हुई पानी की टंकी में लाइनों का क्या है काम, सच जान रह जाओगे हैरान

 
Technology: घर पर लगी हुई पानी की टंकी में लाइनों का क्या है काम, सच जान रह जाओगे हैरान
Dainik Haryana News: Technology News: शहर हो यां गांव पानी की टंकी तो आपको हर घर के ऊपर मिल ही जाएगी। हम बात कर रहे हैं घर में लगी प्लास्टिक की टंकी (Water Tank) जो हर घर की छत पर आपको मिल ही जाएगी।     सीमेंट की टंकी वजह हम प्लास्टिक की टंकी रखते हैं क्योंकि सीमेंट की टेकी बनवाने में सर्च ज्यादा होता है। लेकिन प्लास्टिक की टंकी आपके बजट में भी  पडती है, इसे साफ करने में भी आसानी रहती है   Read Also: Cricket News: एशिया कप खेलने इंडिया नही जाएगा पाकिस्तान?     तथा यह लेबे समय तक टीकी रहती है.अब बात करते हैं इसमे लाइनें क्यों होती है। इसके पीछे एक कारण है, यह लाइनें टंकी को मजबूती प्रदान करती है। तथा टंकी को फैलने से भी रोकती है.   Read Also: Health Tips : इन फलों का करें सेवन, इम्यूनिटी पावर होगी मजबूत     प्लेन टंकी ज्यादा प्रैसर नही झेल सकती, इन लाइनों के होने से प्लास्टिक की टंकी की प्रैसर झेलने की क्षमता बढ़ जाती है। इस लिए पानी की टंकी में ये लाइनें पाई जाती हैं