Dainik Haryana News

Technology News: फोन को जेब में रखने से किन बातोंं का होता है खतरा, कहां रखना चाहिए मोबाईल फोन

 
Technology News: फोन को जेब में रखने से किन बातोंं का होता है खतरा, कहां रखना चाहिए मोबाईल फोन
Dainik Haryana News: Auto And Technology New: आज के समय मे मोबाईल फोन (Mobile Phone)  हर किसी की जरूरत बन चुका है। यदि एक दिन भी इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया जाऐ तो लोग बोख्ला जाते हैं।     आज के समय में बिना फोन के आपको 100 में से कोई 1 बड़ी मुश्किल से मिलेगा। लेकिन क्या आप फोन से निकलने वाली हानिकारक रेड़िएशन( Harmful Radiation)के बारे में जानते हैं।   Read Also: IND VS AUS: आस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाजी के आगे भारतीय टॉप आर्डर ने घुटने टेके   इससे शरीर को क्या हानि होती है। फोन को कहां रखना चाहिए कौनसी जेब में रखना चाहिए। आज हम आपको इसकी जानकारी देते हैं। मेरे हिसाब से सभी फोन को पेंट की सामने वाली जेब यां सर्ट वाली जेब में रखते होंगे। क्या आप जानते हैं।     ऐसा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। पेंट की सामने वाली जेब में फोन रखने से आप नपूंसक तक हो सकते हैं। तथा सर्ट वाली जेब में रखने से आपके हार्ट को नुकशान होता है।   Read Also: Punjab News: क्या एक बार फिर से उठ रही खालिस्तान की मांग!   ऐसे में आप सोच में पड़ गए होंगे की फोन को कहां रखना चाहिए। हम आपको बता दें कि मोबाईल फोन को पेंट के पिछे की जेब में निचे के हिस्से को ऊपर करके रखना ही सबसे सही माना जाता है।     ऐसे मे फोन से निकलने वाली रेडिएशन का असर आप पर कम होगा। बच्चों को फोन की आदत लगने से बचाना चाहिए।