Dainik Haryana News

Traffic Rule: नई बाइक्स की लाईट क्यों रहती है हर समय जगती, दिन हो यां रात क्या है इसके पिछे का लॉजिक

 
Traffic Rule: नई बाइक्स की लाईट क्यों रहती है हर समय जगती, दिन हो यां रात क्या है इसके पिछे का लॉजिक
New Traffic Rules: पहले ऐसा नहीं होता था। जितने भी पुराने 2 विहलर संसाधन हैं, उनकी लाईट के आन करने के लिए स्विच दिया जाता था। और केवल रात के समय ही इसका प्रयोग किया जाता था। लेकिन पिछले कुछ सालों से बाइक की लाइट चलते समय दिन में भी ऑन रहती है। लाइट ऑफ का स्विच अब बाइक में दिया ही नहीं जाता। केवल लो यां हाई बीम के लिए स्विच दिया जाता है। Dainik Haryana News: #why bike light on all the time(ब्यूरो):लगभग हर घर में बाइक देखने को मिल जाएगी। क्या आपने कभी इस लाइट वाले लॉजिक के बारे में पता लगाने की कोशिश की, आखिर क्यों ऐसा किया गया है। और इस लाइट का माइलेज पर भी कोई असर पड़ता है यां नहीं। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारी खबर के साथ।

क्या हैं इसके फायदे

बाइक की लाइट हर समय ऑन रहने के कई कारण सामने आए हैं। इसके आन रहने से चालक का फायदा ही होता है किसी प्रकार का नुक्सान नहीं होता। Read Also: dainikharyananews.com/cyber-crime-6 दोपहिया वाहन की सड़कों पर बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला तथा 1 अप्रैल 2017 से इस फीचर को दिया गया। दोपहिया वाहनो की सडकों पर मौजूदगी दिखाने के लिए हर समय हैडलाइट ऑन रहने के फीचर को दिया गया। ताकी दोपहिया वाहनों को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। शर्दी के मौसम में धुंध होने पर लाइट के हर समय ऑन रहने से सड़क पर दोपहिया वाहन की मौजूदगी रहे। भारत समेत और भी कई देशों में ये इस फीचर को लागू किया गया है। अगर सड़क पर चलती बाइक की और ध्यान न जाए तो उसकी जलती लाइट की और ध्यान जरूर जाता है। यही इसका मकसद है। Read Also: HBSC Result 2023 : जल्द आएगा 10वी, 12वीं का रिजल्ट, चेकिंग का काम हुआ पूरा हर समय बाइक की लाइट ऑन रहने से नां तो माइलेज पर कोई फर्क पड़ता है और ना ही बैटरी पर। ये फीचर आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।