Dainik Haryana News

TVS की इस बाइक ने ग्राहकों को किया दीवाना, महज इतनी है कीमत

 
TVS की इस बाइक ने ग्राहकों को किया दीवाना, महज इतनी है कीमत
TVS Motor Company : आज हम आपको टीवीएस की एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने मार्केट में तहलका मचा दिया है और ग्राहकों को दीवाना बना दिया है। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत और फीचर्स। Dainik Haryana News,Tvs Motor Company Recorded 364231 Units Bike(नई दिल्ली): टीवीएस मोटर कंपनी ने इस त्योहारी सीजन में काफी ज्यादा अपनी बिक्री को बढ़ा लिया है। कंपनी बाइक और स्कूटर वाहन निर्माता कंपनी है, कपंनी ने साल 2023 में अपनी बिक्री को काफी हद तक बड़ा लिया है। आंकड़ों से पता चल रहा है कि कंपनी ने इस साल अपनी बिक्री में 32 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर ली है। READ ALSO :Animal Box office Collection Day 2: 2 दिन में ही एनिमल ने मचाया धमाल कमाई 100 के पार

नवंबर में हुई इतनी बढ़ोतरी?

कंपनी ने नवंबर महीने में 3,64,231 बाइक और स्कूटरों की बिक्री की है। पिछले साल की बिक्री की बात की जाए तो वह 2,77,123 थी जो इस बार 32 प्रतिशत बढ़ चुकी है। दोपहिया वाहनों की बिक्री 34 फीसदी बढ़कर 3,52,103 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 2,63,642 यूनिट थी। घरेलू मार्केट में दोपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर महीने में 50 प्रतिशत बढ़ बढ़कर 2,87,017 यूनिट पर पहुंच गई और नवंबर 2022 में वाहनों की बिक्री की बात की जाए तो वह 1,91,730 यूनिट की बिक्री हुई थी। टीवीएस मोटर कंपनी के बाइक की बिक्री 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,72,836 यूनिट थी। नवंबर 2022 में कंपनी के वाहनों की बिक्री 1,45,006 यूनिट थी। स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 62 प्रतिशत बढ़कर 1,35,749 यूनिट रही है, पिछले साल की बात की जाए तो यह 83,679 यूनिट थी।टीवीएस की नवंबर तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 13,481 इकाइयों की तुलना में कम होकर 12,128 यूनिट रह गई है। नवंबर में कुल एक्सपोर्ट घटकर 75,203 यूनिट रही, जो पिछले साल इस महीने में 84,134 यूनिट थी। READ MORE :Viral News : मोबाइल फोन को चार्ज करते समय कभी ना करें ये 5 गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान टीवीएस कंपनी टीवीएस स्पोर्ट, स्टार सिटी प्लस, रॉनिन, अपाचे सीरीज, रेडियन और रेडर जैसी काफी कार और बाइक बिकती है। कंपनी ने इस साल अपनी सबसे महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही अपाचे सीरीज का मोस्ट एडवासं बाइक भी लॉन्च की है। टीवीएस मोटर कंपनी के स्कूटर सेगमेंट में टॉप सेलिंग जुपिटर के साथ ही एनटॉर्क, स्कूटी पेप प्लस, स्कूटी जेस्ट और टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में और भी बहुत ज्यादा फीचर्स के साथ बाइक और स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा।