Dainik Haryana News

VI ने लॉन्च किया सबसे सस्ता और दामदार रिचार्ज प्लान!

 
VI ने लॉन्च किया सबसे सस्ता और दामदार रिचार्ज प्लान!
Dainik Haryana News : VI Launch New Recharge Plan : आज के समय में इंटरनेट के बिना किसी का काम नहीं चलता है, ऐसे में सभी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है।       इसी के बीच आपकी जानकरी के लिए बता दें कि VI ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसके कमाल के फायदे हैं। आइए खबर में जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।   Read Also: Indian Railway : इस बार होली पर सभी को मिलेगी कंफर्म टिकट! जानें कैसे?   VI ने 296 रूपये वाले रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है जिसमें पूरे महीने का 25 जीबी डेटा एक साथ मिलेगा। इतना ही नहीं आपको हर महीने के 100 एसएमएस(100 SMS) भी साथ में दिए जा रहे हैं।   Read Also: Delhi News: दिल्ली में सामने आई दर्दनाक घटना, मासूम बच्चे के साथ दरिंदगी का मामला!   इस प्लान को 30 दिनों के लिए दिया जा रहा है, यानी कुल मिलाकर ये प्लान उन लोगों के लिए है जो सिर्फ कॉल के लिए ही रिचार्ज कराते हैं।