Dainik Haryana News

Vingajoy Earbuds Launched : सिर्फ इतने रूपये में मिल रहे धाकड़ ईयरबड्स, कमाल की है आवाज

 
Vingajoy Earbuds Launched : सिर्फ इतने रूपये में मिल रहे धाकड़ ईयरबड्स, कमाल की है आवाज
Vingajoy Earbuds Price : अगर आप कोई ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बेहद सस्ते में दमदार ईयरबड्स खरीदने का मौका है। आज हम आपको ऐसे ईयरबड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके फीसच उसकी कीमत से ज्यादा हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में। Dainik Haryana News,Vingajoy BT-003 Earbuds Latest Price(नई दिल्ली): ईयरबड्स का दौर चल रहा है ओर गैजेट एक्सेसरी और इलेक्टिॉनिक्स ब्रांड विंगजॉय ने गाने सुनने वाले लोगों के लिए अपनी नई बीटी003 इनफिनिट की लॉचिंग डेट को घोषित कर दिया है। इन ईयरबड्स का साउंड काफी पावरफुल है और 30 घंटे से ज्यादा का प्लेटाइम के साथ आपको यह मिलता है। इन ईयरबड्स की कीमत की बात की जाए तो महज ही 1999 रूपये में आप इसे खरीद सकते हैं जो इसके फीचर्स के आगे काफी कम हैं। यह ईयरबड्स वायरलेस एक विशिष्ट आंशिक रूप से पारदर्शी केस में आते हैं जो आकर्षक भी लगते हैं। READ ALSO :Elon Musk Statement : एलन मस्क ने दिया ऐसा बयान, ग्राहक लगे भागने, जानें क्या है मामला जान लें फीचर्स? ईयरबड्स में 200 एमएएच की बैटरी दी गई है। 30 घंटे का प्लेटाइम दिया गया है, आवाज मन को मौह लेने वाली है। आप अपने मन पसंद संगीत का मजा ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता टैप नियंत्रण के माध्यम से आसानी से कॉल रिसीव और डिक्लाइन कर सकते हैं। ईयरबड्स के साथ सहज वर्कआउट रूटीन में काम कर सकते हैं और पसीना प्रतिरोधी है और जब भी आप प्रेक्टिस करते हैं तो आपके ईयरबड्स अच्छे से कनेक्ट रहेंगे। ब्लूटूथ वी5.0 के साथ, उपयोगकर्ता बिना किसी परेशानी के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ईयरबड्स में कॉल प्रबंधन और सिरी, और गूगल असिस्टेंट, जैसे वर्चुअल असिस्टेंट के साथ इंटरेक्शन के लिए डुअल माइक सपोर्ट और टच कंट्रोल की सुविधा है। सफल ऑटो-पेयरिंग के बाद ईयरबड्स को स्वतंत्र रूप से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। विंगजॉय के सह-संस्थापक, श्री मंदीप अरोड़ा ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'विंगजॉय के विविध सुनने योग्य पोर्टफोलियो के साथ, हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम और सबसे नवीन उत्पाद प्रदान करना है। READ MORE :Crime News : 10वीं कक्षा के दो छात्रों ने 9 साल के बच्चे की करी हत्या, ऐसे दिया वारदात को अंजाम ईयरबड्स इनफिनिट ईयरबड्स रचनात्मकता और कड़ी मेहनत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं, जो उत्पाद के डिजाइन में स्पष्ट है। डीप आवाज और 30 घंटे की प्लेटाइम की सुविधा के साथ, ईयरबड्स फिटनेस के प्रति भी सही है। कंपनी आपको ईयरबड्स की 6 महीने की वारंटी देती है और आप इसे अपने पास के रिटेल स्टोर से भी उपलब्ध कर सकते हैं।