Dainik Haryana News

Vodafone- Idea के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान ने उड़ाए सबसे होश! मिल रहा बस इतने में पैसे में

 
Vodafone- Idea के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान ने उड़ाए सबसे होश! मिल रहा बस इतने में पैसे में
VI Recharge Plans : वीआई ने अपना एक बेहद ही सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत महज ही 181 रूपये है जो एक महीने यानी पूरे 30 दिनों के लिए है। जो आपको अच्छा खासा डेटा और कॉलिंग भी दिया जा रहा है। ये रिचार्ज प्लान बेहद ही खास रिचार्ज प्लान है और 4 जी डेटा वाउचर( 4g data voucher) में है। इस आप आज ही एक्टिव प्लान के साथ खरीद सकते हैं ताकि आप अपने इंटरनेट का आंनद ले सकें।   Dainik Haryana News : Vodafone- Idea Recharge Plans : अगर आपके पास भी Vodafone- Idea  की सिम है तो आप मालामाल हो गए हैं। Vodafone ने अपना एक बेहद ही खास और सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। जिसमें आपको फीचर्स भी अच्छे मिल रहे हैं और पैसे भी कम लग रहे हैं। कंपनियां 5जी को लॉन्च करने के लिए अभी तैयारियां कर रही हैं।   जैसे जैसे, जियो और एयरटेल( Jio and Airtel) अपनी 5जी की सेवाएं नए रिचार्ज प्लान के साथ देता है तो Vodafone- Idea के रिचार्ज प्लान में गिरावट आ रही है और उनके ग्राहक टूटते जा रहे हैं। ऐसे में Vodafone- Idea की और से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि वो अपने ग्राहकों के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान को लॉन्च करे ताकि कोई भी ग्राहक उनको छोड़ जीयो की और ना भागे। READ ALSO : Vande Bharat : महज 525 रूपये में वंदे भारत ट्रेन में करें सफर, जानें कौन से होंगे रूट? इसी को ध्यान में रखते हुए वीआई ने अपना एक बेहद ही सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत महज ही 181 रूपये है जो एक महीने यानी पूरे 30 दिनों के लिए है। जो आपको अच्छा खासा डेटा और कॉलिंग भी दिया जा रहा है। ये रिचार्ज प्लान बेहद ही खास रिचार्ज प्लान है और 4 जी डेटा वाउचर( 4g data voucher) में है। इस आप आज ही एक्टिव प्लान के साथ खरीद सकते हैं ताकि आप अपने इंटरनेट का आंनद ले सकें। READ ALSO :  Haryana News : हरियाणा के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, किसानों की बड़ी परेशानी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें आपको हर रोज का एक जीबी डेटा मिलेगा और जो आपको 181 रूपसे में 30 दिनों के लिए मिल रहा है। ये रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए है जो हम रोज अपने डेटा को समाप्त कर देते हैं। हालांकि, वीआई ने अभी तक 5जी को लॉन्च नहीं किया है और से आपको 4जी वाउचर में ही मिलेगा। अगर आप भी इस रिचार्ज प्लान को कराने के इच्छुक हैं तो आप आराम से बिना किसी भी टेंशन के इसे करा सकते हैं।