Dainik Haryana News

Volkswagen ने लॉन्च की नई एसयूवी, कीमत और फीचर बेहद खास

 
Volkswagen ने लॉन्च की नई एसयूवी, कीमत और फीचर बेहद खास
Volkswagen Car Launch : फॉक्सवैगन ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च किया है जो बेहद ही खास फीसर्च के साथ आपको पेश की जा रही है। अगर आप भी इस साल किसी कार को लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आइए खबर में जानते हैं। इस कार के बारे में। Dainik Haryana News,Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition(चंडीगढ़): फॉक्सवैगन ने अपनी ताइगुन एसयूवी की रेंज में एक नया स्पेशल एडिशन जोड़ा है। इसे Taigun GT Edge Trail Edition नाम दिया गया है और इसकी कीमत की बात की जाए तो 16.3 लाख रूपये ही रखी गई है। कंपनी ने हाल ही में इसकी लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध कराई जाएंगी। यह कार टॉप एंड जीटी ट्रिम पर बेस्ड है। READ ALSO :World Cup 2023 Semi Final List: अफगानिस्तान की जीत से बदला विश्व कप का प्वाइंट टेबल और सेमीफाइनल समीकरण इस सेगमेंट में इसकी टक्कर Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Kia Seltos, Toyota Hyryder और Honda Elevate से होगी से हो फॉक्सवैगन ताइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन (Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition) स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई स्पोर्टी अपडेट्स के साथ आता है। इसमें ब्लैक 17 इंच अलॉय व्हील्स और रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स है। कार के दरवाजों, उ-पिलर्स और रियर फेंडर्स पर स्पेशल डेकल्स हैं और टेलगेट पर 'GT ’' बैज है. इनके अलावा इस स्पेशल एडिशन में फंक्शनल रूफ रेल है, यह तीन अलग कलर में आपको दी जा रही है जो कैंडी व्हाईट, कार्बन स्टील ग्रे और रिफ्लेक्स सिल्वर में उपलब्ध कराई जा रही है। ताइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन के केबिन में कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग और ट्रेल एम्बॉसिं के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री हैं। चिंग और 'ट्रेल' एम्बॉसिंग के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री है. इसमें रिकॉर्डर और 2-इंच बिल्ट-इन IPS LCD डिस्प्ले के साथ डैशकैम मिलती है. इसके अलावा, 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, रियर कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स हैं. READ MORE :कमाल का RO, देता है उबला हुआ और क्वालिटी वाला पानी हालांकि, इसमें रेगुलर मॉडल के मुकाबले कुछ फीचर्स कम भी हैं, जैसे कि पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, वेंटिलेटड और पावर्ड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग और फुल एलईडी हेडलैम्प्स. इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो  150bhp और 250Nm  देता है. यह लिमिटेड एडिशन केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.