Dainik Haryana News

Volkswagen Tiguan SUV को इस महीने किया जाएगा लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत

 
Volkswagen Tiguan SUV को इस महीने किया जाएगा लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत
New Launching : फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। कार को नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं क्या होगी कार की कीमत। Dainik Haryana News,Volkswagen Tiguan SUV Price(चंडीगढ़): फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी के डिजाइन, इंटीरियर और इंजन में भी बदलाव किए गए हैं। इस कार को साल 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ नए 1.5 एल पेट्रोल इंजन मिलेगा। फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ 150 बीएचपी और 131 बीएचपी जनरेट मिलेगा। 2.0एल इंजन में भी बदलाव किया जाएगा और 204 बीएचपी व 265 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। READ ALSO :India vs Australia: कल दिखेगा Ind vs Aus का दम, टीम इंडिया में इस धुरंधर की वापसी से कांपा आस्ट्रेलिया 2.0छ टर्बो डीजल इंजन अब अपडेटेड एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ आएगा, जो FWD TDI और FWD TDI 4Motion वेरिएंट में उपलब्ध है. यह क्रमशः 150bhp और 193bhp करेगा. पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन अब अधिक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5 etsi यूनिट पर आधारित है. फॉक्सवैगन का दावा है कि नया हाइब्रिड मॉडल 100 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज देगा। गिरयबॉक्स की बात की जाए तो फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी में प्रट्रोल और डीजल वर्जन 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी जबकि प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल में 6-स्पीड डीएसजी यूनिट मिलेगी। नई फॉक्सवैगन टिगुआन को एमक्यूबी-ईवो प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे वैश्विक स्तर पर कई फॉक्सवैगन और स्कोडा मॉडल में दिया गया है। READ MORE :Viral News : शादी के 3 साल बाद पति-पत्नी को पता चला ऐसा सच, सुनकर पैरों तले से खिसकी जमीन एसयूवी पहले से 30 मिमी लंबी और 4 मिमी ऊंची होगी. इसकी लंबाई 4539 मिमी और ऊंचाई 1,639 मिमी है. नई पीढ़ी की फॉक्सवैगन टिगुआन में 10.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बैकलिट स्लाइडर कंट्रोलर के साथ 12.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। डैशबोर्ड को रि-डिज़ाइन किया गया है, जिसमें नया कंट्रोल मैट्रिक्स और नए एयर वेंट हैं।