Dainik Haryana News

Voter ID में आपका नाम भी हो गया है गलत, ऐसे करें घर बैठे ठीक

 
Voter ID  में आपका नाम भी हो गया है गलत, ऐसे करें घर बैठे ठीक
Dainik Haryana News :Voter ID  : जैसा की आप जानते हैं सरकार की और से कुछ जरूरी दस्तावेजों को जारी किया जाता है जो आपकी पहचान के लिए और सरकार की और से चलाई गई योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी होते हैं। ऐसा ही एक कागजात है मतदाता पहचान पत्र यानी Voter ID।       कई बार आपने देखा होगा के अपनके पहचान पत्र में आपका नाम व जन्म तिथि भी गलत हो जाती है और उसको ठीक करवाने के लिए हमें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब आपको अपना नाम चेंज कराने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है आप अपने घर बैठे ही Voter ID नाम को बदलवा सकते हैं।   Read Also: Update : सुकन्या समृद्धि योजना में बड़ा बदलाव! आप भी जानें   किसी भी सरकारी दस्तावेज पर पर अगर आपका नाम, जन्त तिथि गलत हो जाती है तो आपको आने वाले समय में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको इन गलतियों को समय से ठीक करा लेना चाहिए। ऐसे में सरकार की और से इन सब को ठीक कराने के लिए सुविधाएं दे रही है जिससे आप अपने घर बैठे ही इन सबको ठीक करा सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इसका प्रोसेस।     Read Also: Ola लॉन्च करने जा रही 3 धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत जानें Voter ID में कैसे बदलें नाम?       अगर आपका भी नाम गलत हो गया है तो सबसे पहले आपको ईमेल पर जाकर मतदाता पोर्टल की वेबसाइट पर रजिस्ट्रड होना पड़ेगा। उसके बाद वोटर आईडी सुधार Option पर क्लिक करना होगा। उसके बाद करेक्शन इन पर क्लिक करें। अब यहां आपसे कुछ कागजात मांगे जाएंगे जो आपको देने होंगे। उसके बाद डिक्लेरेशन को भर दें। आखिरी आवेदन रिव्यू को जमा करें। उसके बाद स्टेटस टैंÑकिंग के लिए एक रेफरेंस आईडी को बनाया जाएगा जिससे आप आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं।