Dainik Haryana News

Watts Of Sky lightning: आसमान से गिरने वाली बिजली कितने वाट की होती है

 
Watts Of Sky lightning: आसमान से गिरने वाली बिजली कितने वाट की होती है
Sky lightning Watts: आप सब ने अक्सर बारिश के मौसम में बिजली को कड़कते देखा होगा। आसमानी बिजली (Sky lightning)की चमक इतनी खतरनाक होती है कि इसकी और देखा भी नहीं जा सकता। कई बार ये आसमानी बिजली धरती तक भी आ पहुंचती है। Dainik Haryana News: How Many Watts Sky lightning(चंडीगढ़): आसमानी बिजली की पावर इतनी ज्यादा होती है कि बड़े से बड़े पेड़ को भी तहस नहस कर देती है, क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि आसमान में चमकने वाली बिजली(Sky lightning) की पावर कितनी होती है। आसमान में बारिश के समय जब भी बिजली की गडगडाहट(Thundering)से बड़ा ही डर लगता है। इसकी पावर कई किलोवाट से लेकर कई मेगावाट तक हो सकती है। आसमानी बिजली की पावर उसकी गरजना पर निर्भर करती है। Read Also:  Tata Electric Bicycle : टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल ने मचाया तहलका जितनी अधिक गर्जना होगी इसका शक्ति सत्र भी उतना ही ज्यादा होगा। आसमान में जो बिजली गर्जती है वो आकाश में ट्रांसफारमेशन के बाद कई रूप मे आती है। आसमान से जो बिजली(Sky lightning) धरती तक आ पहुंचती है, अगर उसकी चपेट में कुछ भी आ जाए तो उसके बचने की कोई गुंजाइश नहीं। इसका करंट इतना भयानक होता है कि हमारे घरों में दौड़ने वाली बिजली से इसकी कोई तुलना नहीं होती। इसलिए आसमानी बीजली इतनी खतरनाक होती है। आसमान से गिरने वाली बिजली की पावर 10 करोड़ वाट होती है।अब आपको अंदाजा हुआ कि आसमानी बिजली इतनी खतरनाक क्यों होती है। Read Also: UP News : यूपी की इस बर्फी के स्वाद ने लोगों को किया दीवाना, चीनी का नहीं होता इस्तेमाल आसमानी बिजली जब भी धरती तक पहुंचती है तो इसकी गडगडाहट इतनी ज्यादा होती है कि आस-पास गिरने पर कुछ देर तक सुनना और दिखाई देना बंद हो जाता है।