WhatsApp पर इन 5 कामों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है जेल
Feb 17, 2023, 11:59 IST
Dainik Haryana News : WhatsApp Update : अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। WhatsApp को करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं, सससस हमारे जीवन का एक बेहद ही अहम हिस्सा बन गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp की और से हाल ही में जानकारी मिल रही है। लोगों से अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो रही हैं जिनके कारण उनके अकाउंट को बंद कर दिया जा रहा है। अगर आपका अकाउंट भी बैन हो गया है तो आइए खबर में जानते हैं किस कारण से आपको अकाउंट बैंन हो गया है। कॉपीराइट मैसेज को ना करें शेयर : कई बार हम WhatsApp पर कॉपीराइट मैसेज को सेंड या शेयर कर देते हैं ऐसे में हमें पता नहीं होता है। ऐसा करना नियमों को तोड़ना माना जाता है और आपका अकाउंट बंद हो सकता है। Read Also: Mahashivratri : कल से इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, जानें अपना राशिफल स्पैम मैसेज को करें बंद : आपने लोगों को देखा होगा के कई लोग पोर्न मैसेज को भेजते हैं और स्पैम मैसेज करते रहते हैं। ऐसे में ध्यान रहे आपका अकाउंट बंद हो सकता है और आपको जेल हो सकती है। थर्ड पार्टी ऐप से बचें : Read Also: Rashifal March 2023 : 9 मार्च से इन 4 राशि वाले जातकों की चमकेगी किस्मत WhatsApp हर महीने अकाउंट की स्कैनिंग करता है और अगर आप थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए तो आपका अकाउंट बंद होगा, जेल होगी वो अलग। भड़काने वाले मैसेज से बचें : कई लोगों को आपने देखा होगा के वो आपस में दंगे भड़काने वाले मैसेज को भेजते हैं जो नियमों के खिलाफ है। ऐसा करने से आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है। WhatsApp Hacking : अगर कोई भी WhatsApp को हैक करने की कोशिश करता है और करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे जेल हो सकती है और अकाउंट तुरंत ही बंद कर दिया जाएगा।