Dainik Haryana News

WhatsApp स्टेटस को लेकर आया बड़ा अपडेट, आप भी जानें

 
WhatsApp स्टेटस को लेकर आया बड़ा अपडेट, आप भी जानें
Dainik Haryana News : WhatsApp New Feature : जैसा की आप जानते हैं WhatsApp को देश में दुनिया में सबसे ज्यादा इसतेमाल किया जाता है। ऐसे में WhatsApp अपने यूजर्स के लिए तरह तरह के फचर्स लेकर आता रहता है। हाल ही में WhatsApp की और से स्टेटस को लेकर एक और नया फीचर जोड़ा गया है जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।       कंपनी की और से जानकारी दी जा रही है कि पर्सनल चैट्स की तरह ही अब स्टेटस एंड टू एंड एन्क्रिप्शन सिक्योर होगा। इस फीचर के बाद आपको अपने दोस्तों और फैमिली से कनेक्ट करना आसान होगा। इसके अलावा आप प्राइवेट लोगों को भी सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने स्टेटस को प्राइवेटली शेयर कर सकते हैं।   Read Also: Success Story : बचपन में बहरेपन का शिकार, आगे चलकर बन गया IAS अफसर   इस फीचर के आने के बाद अब आप Audio Status को भी लगा सकते हैं, और उसे 30 सैकेंड तक का रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिएक्शन फीचर की लोगों ने काफी दिनों से ही मांग की थी जिसे कंपनी की और से पिछले साल ही लान्च कर दिया गया था। इसमें आप स्टिकर्स, वॉयस मैसेज, और 8 इमोजी को भी भेज सकते हैं।   Read Also: FD Rates : ग्राहकों की हुई मौज, इस बैंक ने बढ़ाई FD पर ब्याज की दरें   इसके अलावा जब भी आप स्टेटस को लगाते तो साथ ही वो आपकी प्रोफाइल पर भी लोगों को नजर आएगा। इसके साथ जब भी आप स्टेटस को लगाते हैं तो उसका प्रीव्यू भी आपको दिखेगा। इस फीचर को आप कुछ ही दिनों में चला सकते हैं और कंपनी की और से जानकारी मिल रही है कि आने वाले समय में कंपनी ऐन ऐप बैनर पर भी काम कर रही है।