WhatsApp Latest Update: कोई आपका WhatsApp तो नहीं चला रहा, इस तरीके से पता करें
Jun 14, 2023, 10:09 IST
WhatsApp New Feature: टेक्नोलॉजी का दौर है। हर कोई Android's फोन का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल फोन मे बहुत सी ऐप्स होती हैं जिनका इस्तेमाल हम हर रोज करते हैं। इनमे से बहुत सी एसी ऐप भी हैं जो आपके मोबाइल फोन का डाटा चुपके से चोरी करती रहती हैं। यां किसी के दवारा इनको हैक कर लिया जाता है। Dainik Haryana News: #WhatsApp Big Update(ब्यूरो): रोजाना इस्तेमाल होने वाली ऐप्स में से एक है WhatsApp। जिसके पास Android's Phone है तो जाहिर सी बात है वो WhatsApp का इस्तेमाल करता ही होगा। लेकिन दूनिया चालाकी से भर पड़ी है बहुत से लोग आपकी WhatsApp को हैक करने की फिराक में रहते हैं। इससे वो इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी गलत काम मे वो आपकी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं। Read Also: Success Story: लाखों की नौकरी छोड़ देश सेवा की ठानी और UPSC को पास किया कहीं आपकी WhatsApp का इस्तेमाल कोई और तो नही कर रहा इसका पता आप एक आसान से तरीके से लगा सकते हैं।