Dainik Haryana News

WhatsApp Update: इस महीने के बाद इन नंबरों काम नहीं करेगा WhatsApp

 
WhatsApp Update: इस महीने के बाद इन नंबरों काम नहीं करेगा WhatsApp
WhatsApp Latest News: WhatsApp का इस्तेमाल हर कोई करता है। जिसके पास एंड्रायड फोन है उसके फोन में WhatsApp भी चलता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 अक्तूबर को WhatsApp को लेकर एक नया अपडेट आने वाला है। 24 अक्तूबर के बाद इन नंबरों पर WhatsApp नहीं चलने वाला।(WhatsApp Update) कहीं इस लिस्ट में आपका नंबर तो नहीं आता, जानने के लिए बनें रहें हमारी खबर के साथ। Dainik Haryana News: Breaking News(चंडीगढ़): 24 अक्तूबर 2023 के बाद बहुत से फोनस में WhatsApp काम नहीं करने वाला इस लिस्ट में I Phone भी हैं। कंपनी इनकी सपोर्ट खत्म करने जा रही है। कंपनी अब WhatsApp में कई बदलाव करने पर काम कर रहा है, जिसके चलते नए फिचर अपलोड किए जाएंगे और नए सिक्योरिटी फिचर भी अपलोड किए जाएंगे। Read Also: Cyber Crime: ठगी का एक और तरीका आया सामने, सावधान रहें खाते हो रहे खाली इसलिए बताया जा रहा है कि पुराने फोन में ये WhatsApp शायद ना चले। इसी के चलते बहुत से फोन में WhatsApp का नया वर्जन ना चले। इस लिस्ट में Samsung s2, Nexus 7, I Phone 5, and 5c, Samsung Galaxy Tab 10.1 और भी कई फोन शामिल हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं की आपका फोन नए WhatsApp को सपोर्ट करता है यां नहीं तो आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर About phone में जाकर चैक कर सकते हैं कि आपका फोन OS वर्जन है यां नहीं। Read Also: Gold Price Down : सोने की कीमतों में आई नरमी, चेक करें ताजा रेट आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp बंद करने से पहले आपके पास मसेज जरूर भेजेगा। जिन फोन में WhatsApp बंद होने जा रहा है, आजकल उनको बहुत कम लोग ही यूज करते होंगे।