XUV400 Pro : महेंद्रा प्रो ने मार्केट में मचाया तहलका, फीचर्स देखने के बाद आप भी हो जाएंगे खुश
Mahendra & Mahendra Company : महेंद्रा एंड महेंद्रा ने अपनी नई प्रो कार को लॉन्च किया है। अगर आप भी इस कार को लेना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जानना जरूरी है। आइए खबर में जानते हैं इस धाकड़ कार की फीचर्स और कीमत।
Dainik Haryana News,Mahindra XUV400 Pro Range(चंडीगढ़): महेंद्रा एंड महेंद्रा ने अपनी नई प्रो रेंज को लॉन्च कर दिया है। मार्केट में महिंद्रा एसयूवी प्रो रेंज, महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो रेंज दो ट्रिम-ईसी प्रो(Trim-EC Pro) और ईएल में प्रो को लॉन्च किया गया है। 7-इंच टचस्क्रीन के बजाय नई XUV400 प्रो में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
कंपनी का कहना है कि नई इंफोटेनमेंट यूनिट बेहतर यूजर इंटरफेय के साथ पेश की गई है। कार में ग्राहकों को 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो नेविगेशन, मल्टीमीडिया इंफो, ड्राइवर असिस्टेंस डेटा आदि की जानकारी देगा। बहुत सी ऐसी फीचर हैं जो कार में आपको देखने को मिलेंगी।
READ ALSO : Auto Company : इस हाईवे पर 120 से कम करी कार की स्पीड तो देना होगा 9 हजार रुपये का जुर्माना
महिंद्रा कार की फीचर्स :
कार में आपके डोर ओपन व ओवरस्पीड अलर्ट, टायर प्रेशर अलर्ट, हाई टेम्परेचर अलर्ट, रोड साइड असिस्टेंस, एसओएस, ई-कॉल, चार्जर फॉल्ट अलर्ट, जियों-फेंस अलर्ट, शेयर माय कार लोकेशन, वैलेट मोड, ट्रिप हिस्ट्री, जस्ट डायल, रिमोट डोर लॉक आदि फीचर्स से कार को लैस किया गया है। बताया जा रहा है कि इस तरह के फीचर्स कार में पहली बार देखे गए हैं। प्रो डुअल-जोन ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल के साथ भी आती है. एसयूवी एक्टिव कूलिंग/फैन, फॉरेन ऑब्जेक्ट डिटेक्ट (FOD) अलर्ट और मोबाइल लेफ्ट-ओवर अलर्ट (MLOA) के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
महिंद्रा XUV400 प्रो 34.5kwh बैटरी पैक से लैस है, जो 375 किमी की रेंज (क्लेम्ड) दे सकती है. एसयूवी 50‘ह ऊउ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं, 39.5kwh बैटरी पैक वाला EL Pro 456km रेंज दे सकता है. दोनों मॉडल 150bhp और 310nm जनरेट करने वाले फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है.
Price Of Mahindra xuv400 :
कीमत 15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसके 34.5kwh बैटरी और 3.3 kw AC चार्जर वाले EC Pro वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये, 34.5kwh बैटरी और 7.2kw AC चार्जर वाले EL Pro वेरिएंट की कीमत 16.74 लाख रुपये और 39.4kwh बैटरी के साथ 7.2kw AC चार्जर वाले EL Pro वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये है.