Dainik Haryana News

अब UPI के माध्यम से कर सकेंगे सिर्फ इतने पैसों को Transfer

 
अब UPI के माध्यम से कर सकेंगे सिर्फ इतने पैसों को Transfer
Dainik Haryana News : UPI Payment Limit : आज का ये समय इंटरनेट का और तकनीक का समय है। आज के समय में कोई ही ऐसा होगा जो UPI का यानी Online पैसा ना भेजता हो। अगर आप UPI के माध्यम से पैसों का लेन देन करते हैं तो आपको कैश रखने की जरूत नहीं होती है।       आपको चोरी का डर नहीं होता है। सरकार की और से भी डिजिटल पेंमेट को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन ये तो आप जानते ही होंगे के आप एक लिमिट तक ही पैसों का लेन देन कर सकते हैं। अब इस पर लिमिट लगा दी गई है। आइए खबर में जानते हैं कौन से ऐप पर कितनी लिमिट लगी है।   READ ALSO : Small Business : नौकरी में नहीं हो रहे खर्चे पूरे, शुरू करें ये बिजनेस और कमाएं हर माह 50 हजार    UPI के जरिए कर सकेंगे इतने पैसे को ट्रांसफर :   दोस्तों अगर आप भी UPI को इस्तेमाल करते हैं तो ये सुचना आपक काम की है क्योंकि अब इस पर भी पैसों की लिमिट को लगा दिया गया है। NPCI  की और से आदेश जारी हुए हैं कि अब आप UPI के माध्यम से सिर्फ हर दिन के 1 लाख रूपये का ही लेन देन कर सकते हैं। हां.. कुछ छोटे बैंक हैं जो 25 हजार तक का लेन देन करते हैं।   Paytm  के लिए लगाई इतनी लिमिट :   इसकी लिमिट भी एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रूपये ही है और आप 1 घंटे में 20 हजार रूपये का लेन देन नहीं कर सकते हैं। एक घंटे में आप सिर्फ 5 ही UPI  कर सकते हैं।   READ MORE : Solar Eclipse And Lunar Eclipse: किस-किस दिन लगने वाले हैं, साल 2023 में ग्रहण GPay , Phonepe की लिमिट :   इन ऐप में आप हर रोज 1 लाख रूपये का लेन देन कर सकते हैं और Gpay में आज हर रोज 10 हजार रूपये का ही लेन देन करोगे और इन दोनों ही ऐप में घंटे का कोई हिसाब नहीं है।