देखें TVS के सबसे सस्ते स्कूटर और बाइक की प्राइज लिस्ट
Nov 25, 2023, 18:05 IST
TVS Top 10 Bike List : अगर आप इस साल के आखिरी महीने में कोई नई बाइक या स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको आप टीवीएस की एक लाख से नीचे की बाइक की प्राइज लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,TVS Moters Top 10 Bikes List(New Delhi): टीवीएस मोटर कंपनी देश की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी ने अक्टूबर महीने में 2.5 लाख से ज्यादा स्कूटर और बाइक को बेच डाला है। टीवीएस कंपनी की बाइक और इन स्कूटर की कीमत भी कम है और रेंज भी काफी ज्यादा है। लोगों ने जुपिटर सीरीज को काफी हद तक पसंद किया है। आज हम आपको एक लाख रूपये से जितने भी स्कूटर कम हैं उनकी प्राइज लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि कितने वो बाइक और स्कूटर हैं जिनकी कीमत एक लाख रूपये से कम की है। 1.टीवीएस स्पोर्ट(TVS Sport) : इस बाइक की कीमत 59,431 रूपये से लेकर 70,773 रूपये तक जाती है। इसकी रेंज 70 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से देती है। 2.टीवीएस रेडियन(TVS Radeon) : ये बाइक हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देता है। इसकी कीमत 62,405 रूपये से लेकर 80,094 रूपये तक जाती है और बाइक की रेंज 73.68 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। 3.टीवीएस स्टार सिटी प्लस(TVS Star Citi Plus) : टीवीएस मोटर कंपनी की सबसे अच्छी बाइक है और जिसकी कीमत 77,770 रूपये से लेकर 80,920 रूपये तक जाती है। बाइक 83.09 किलोमीटर प्रति घंटे की माइलेज देती है। 4.टीवीएस रेडर(TVS Raider) : इस बाइक की रेंज 67 किलोमीटर प्रति घंटे की है और कीमत महज ही 86,803 रूपये है। आसानी से आप इस बाइक को खरीद सकते हैं। READ ALSO :Google Alert : अगले हफ्ते इतने Gmail अकाउंट को बंद करने जा रहा गूगल, चेक करें अपना अकाउंट 5.टीवीएस जुपिटर(TVS Jupiter) : टीवीएस जुपिटर स्कूटर की भारत में खूब बिक्री होती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 73,340 रुपये से शुरू होकर 89,748 रुपये तक जाती है। माइलेज के मामले में भी जुपिटर काफी अच्छी है। 6.टीवीएस एनटॉर्क 125(TVS Ntorq 125) : टीवीएस का स्पोर्टी स्कूटर एनटॉर्क भारत में खूब बिकता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 84,636 रुपये है। टीवीएस एनटॉर्क की माइलेज 54.33 ’ तक की है। READ MORE :Google Alert : अगले हफ्ते इतने Gmail अकाउंट को बंद करने जा रहा गूगल, चेक करें अपना अकाउंट 7.टीवीएस जुपिटर 125(TVS Jupiter 125) : टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 86,405 रुपये से लेकर 96,855 रुपये तक है। इसकी माइलेज 57.27 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। 8.टीवीएस पेप प्लस(TVS Pep Plus) : टीवीएस पेप प्लस की कीमत 65,514 रूपये से लेकर 68,414 रूपये तक जाती है और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। 9.टीवीएस स्कूटी जेस्ट(TVS Scooty Zest) : इस बाइक की रेंज 48 किलोमीटर प्रति घंटे की है और कीमत 73,931 से लेकर 75,293 रूपये तक जाती है। 10.टीवीएस एक्सएल(TVS XL) 100 : इस बाइक की कीमत 44,999 रूपये से शुरू होकर 59,695 रूपये तक जाती है। यह बाइक 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।