Dainik Haryana News

लॉन्च होने जा रहा iPhone 15! जानें कितनी होगी कीमत?

 
लॉन्च होने जा रहा  iPhone 15! जानें कितनी होगी कीमत?
iPhone 15 :नए आईफोन के डिजाइन की बात की जाए तो बेहद ही खास इस फोन का डिजाइन होने जा रहा है। अगले दो महीने बाद ही कंपनी इसको लॉन्च कर देगी जिसके बाद लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको बनाने का काम बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है। Dainik Haryana News :#iPhone 15 Launching Date(नई दिल्ली) : अ‍ैपल हर साल अपना एक नया प्रोटक्ट लॉन्च करती है और हर साल एक नए iPhone 15 की सीरीज को भी। आईफोन 14 प्रो आ चुका है और अब आईफोन 15 की बारी है जो दो महीने बाद लॉन्च होने जा रहा है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी हर साल सितंबर के महीने में अपना एक प्रोडक्ट लॉन्च करती है। आईफोन 15 का लोगों को इंतजार है। कीमत की बात की जाए तो इस फाने की कीमत पहले की सीरीज से ज्यादा ही होगी। Apple और Foxconn  अपने नए फोन के परीक्षण को शुरू करने के लिए Foxconn  के साथ उत्पादन को और भी ज्यादा बढ़ावा दे रही है। आइए खबर में जानते हैं फोन के बारे में बाकि की जानकारी क्या फोन की कीमत होगी और क्या इसकी खासियत होगी। READ ALSO : Labour Sector : मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, मिलेगा इतना फायदा

कैसा होगा फोन का डिजाइन :

नए आईफोन के डिजाइन की बात की जाए तो बेहद ही खास इस फोन का डिजाइन होने जा रहा है। अगले दो महीने बाद ही कंपनी इसको लॉन्च कर देगी जिसके बाद लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको बनाने का काम बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है। रिपोर्ट का कहना है कि iPhone 15 की सीरीज के लिए 90 मिलियन यूनिट का स्टॉक करने का टारगेट कंपनी लेकर चल रही है जिससे और भी प्रो मॉडल्स की यूनिट को तैयार किया जा सके। READ ALSO : Kalesar’s Forest : कलेसर के जंगल में बेशकीमती खैर के पेड़ों का कटान जारी,वन मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश फॉक्सकॉन ने प्रोडक्शन( Foxconn production) और सप्लाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए कर्मचारियों के लिए साइनिंग बोनस बढ़ा दिया है. iPhone 15 में एक फ्जैट एज डिजाइन हो सकता है जिसमें एक छोटा सा पायदान और टाइटेनियम फ्रेम भी होगा। कैमरे की बात की जाए तो वह 48 मैगा पिक्सल का होने जा रहा है जो हाई क्वालिटी का होगा। पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस( periscope telephoto lens) और ऑटोफोकस के साथ एक नया फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल हो सकता है. iPhone 15 में आपको नए A17 बायोनिक चिप भी दी जा सकती है। जो TSMC  की 3 नैनोमीटर प्रक्रिया पर आधारित हो सकता है. इस नए चिप के माध्यम से आपको A16 चिप की तुलना में महत्वपूर्ण प्रदर्शन और कार्यक्षमता में सुधार की पेशकश की जा सकती है. आपको फोन में USB- Cतेज चार्जिंग के समर्थन की भी उम्मीद है.