Dainik Haryana News

Baba Neem Karoli: ऐसे लोग कभी भी पैसे वाले नहीं बन सकते

 
Baba Neem Karoli: ऐसे लोग कभी भी पैसे वाले नहीं बन सकते
Baba Neem Karoli Sermon:बाबा नीम करोली के उपदेश बहुत ही फेमस हैं। उनके उपदेशों को बहुत से लोग पढ़ते हैं। बाबा नीम करोली ने बताया है की कौनसे लोग जीवन में पैसा कमा सकते हैं और कौनसे नही। Dainik Haryana News: Baba Neem Karoli Tips: बाबा नीम करोली ने कुछ बातों के माध्यम से बताया है कि ये लोग धनवान बन सकते हैं और ये लोग नहीं। आइए जानें बाबा नीम करोली किन लोगों के बारे में बता रहे हैं। 1.बाबा नीम करोली जी कहते हैं जो लोग वयर्थ में धन की बर्बादी करते हैं वो लोग कभी भी पैसे वाले नहीं बन सकते। धन को वयर्थ खर्च करने से माता लक्ष्मी नाराज होती है। Read Also: Haryanvi Chutkule:संता अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया,शुद्ध देशी चुटकुले 2. जो लोग धन का सही तरह से उपयोग नहीं करते। सही काम मे नही लगाते उनके यहां हमेशा कंगाली आती है। इसलिए धन का सही तरीका से उपयोग करना जरूरी है। 3. बाबा नीम करोली जी कहते हैं कि जो लोग समय पर जरूरतमंद की सहायता करते हैं वो अमीर कहलाते है और जो लोग पैसे होते हुए भी किसी की सहायता न करके केवल अपने ऐसो आराम के लिए पैसा खर्च करते हैं वो अमीर होने पर भी गरीब ही रहते हैं। Read Also: Business Idea: आज ही शुरू करें ये बिजनेस और हर महीने लाखों कमाएं 4. बाबा नीम करोली का कहना है कि जरूरतमंद की मदद करने से, दोगुना धन लोटकर आपके पास वापस आता है। DISCLAIMER Dainik Haryana News: इस बात की पुष्टि नहीं करता। यहां लिखी सारी बातें मान्यताओं पर आधारित है।