Dainik Haryana News

Bangalore News: क्या गोरा होना है कोई गुनाहा? जिसकी वजह से महिला को कंपनी ने जोब देने से मना किया

 
Bangalore News: क्या गोरा होना है कोई गुनाहा? जिसकी वजह से महिला को कंपनी ने जोब देने से मना किया
Ajab-Gajab: इस पुरी दुनिया में 2 ही रंग इंसान के बने हैं एक गोरा और एक काला। लेकिन एक बड़ा ही रोचक मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां एक महिला यह बताती नजर आई की उनको गोरा होने के वजह से कंपनी नें जोब नहीं दी। महिला मेल तक दिखाती नजर आई। Dainik Haryana News: #Social Media Viral Video(ब्यूरो): अब महिला के इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देख आपती जताई है। दरअसल मामला बेंगलुरू का है जहां प्रतीक्षा जिचकर (prateeksha jichakar) नाम की महिला सोशल मीडिया पर इस बात का दावा करती नजर आई कि उनको उनके गोरे रंग की वजह से कंपनी ने नौकरी नहीं दी। महिला का कहना है कि वो एक कंपनी में जोब के लिए इंटरव्यू देने के लिए गई जहां उसने तीन दौर का इंटरव्यू दिया और असाइनमेंट भी दिया। लेकिन इसके बाद भी उनको नौकरी से निकाल दिया गया। कंपनी ने मेल भेज महिला को बताया की उनका रंग गोरा है, इसलिए इस जोब के लिए वो सही नहीं हैं। Read Also: Haryana के 3 जिलों में बनाए जा रहे नए रेलवे स्टेशन, क्या आपका जिला भी किया गया शामिल? महिला ने बताया की कंपनी के मनेजर का कहना है कि वो नहीं चाहते की आपस में कोई मतभेद ना हो। उनका कहना है कि आपका रंग हमारी कंपनी की वर्तमान टीम की हिसाब से थोड़ा गोरा है, इसलिए टीम से मेल नहीं खाता। महिला ने सोशल मीडिया पर कंपनी दवारा भेजी गई मेल का स्क्रीन साट सांझा किया है। लेकिन महिला ने कंपनी के नाम को छुपाया है। किसी भी कंपनी का नाम महिला ने नहीं लिया है। महिला का कहना है कि उसके नौकरी के आवेदन पर हर एक चीज को टीक किया गया है और नौकरी के लिए योग्य पाया गया है, लेकिन उनके गोरे रंग की वजह से ये जोब नहीं दी गई। Read Also: Veerappan Come Back In Forest : एक बार फिर से पहाड़ों में वीरप्पन की वापसी एक और लोगों ने महिला की इस बात को फेक बताया है तो किसी का कहान है ये एक पब्लिक सटंट है। तो वहीं एक युजर का कहना है कि कोई भी कंपनी ऐसा नहीं करती और किसी के पास मेल भेज ऐसा लिखना तो हो ही नहीं सकता। महिला की इस बात पर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हो वाई है। और ना ही हमारा न्यूज चैनल दैनिक हरियाणा न्यूज इस बात को लेकर किसी बात की पुष्टि करता है।