Dainik Haryana News

Bangladesh vs Afghanistan: अफगानिस्तान को करारी हार, इस खिलाड़ी ने डूबाई लुटिया!

 
Bangladesh vs Afghanistan: अफगानिस्तान को करारी हार, इस खिलाड़ी ने डूबाई लुटिया!
Bangladesh vs Afghanistan Match Highlight: यह तो आप सब जानते ही होंगे कि एशिया कप 2023 की शुरूआत हो चुकी है। दो ग्रूप के पहले 4 मैच खेले जा चुके हैं। कल बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का मैच खेला गया। बांग्लादेश की शानदार जीत से एशिया कप में वापसी तो अफगानिस्तान की हार में इस एक खिलाड़ी का रहा बहुत बड़ा योगदान! Dainik Haryana News: Asia Cup 223: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच कल मुकाबला शाम 3 बजे शुरू हुआ। ज बांग्लादेश एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेल रही थी तो वहीं अफगानिस्तान अपना पहला। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन 63 के स्कोर पर लगातार 2 विकेट गिरने से टीम मुश्किल में पड़ गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन और एन सानतो। दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली, जहां मेंहदी ने 112 तो सानतो ने 104 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश पटरी पर आ गया और 334 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। बांग्लादेश के लिए एशिया कप में बने रहने के लिए इस मैच का जितना बहुत जरूरी था। हार के बाद सीधा बाहर का रास्ता देखना पड़ता। Read Also: Today Weather Update: कुछ जिलों में होगी बारिश तो कुछ में होगी सुखे की मार अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 334 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पिछा करना था। रनों का पिछा करने उतरी अफगानिस्तान की ओपनर जोड़ी जल्दी ही चलती बनी, इसके बाद आगे आने बल्लेबाजों ने एक अच्छी साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन कुछ देर बाद नंबर 3 और 4 की जोड़ी को किसी की नजर लग गई और वो आउट हो गए। इसके आने वाले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। अंत मे आकर राशिद खान ने कुछ शाट अच्छे लगाए लेकिन वो तसकीन अहमद का शिकार हो गए। पुरी अफगानिस्तान टी 44.3 ओवर में 245 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश ने इस मैच को 89 रनों से जीत लिया। इसके बाद अफगानिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला 5 सितंबर को खेला जाएगा। अफगानिस्तान यदि उस मुकाबले को जीतता है तो वो सुपर 4 में पहुंच सकता है, अगर हारा तो सीधा घर को वापसी होगी। Read Also: Identify Good People : इन पांच आदतों से करें अच्छे लोगों की पहचान बात करें दोनों ही टीमों की गेंदबाजी की तो अफगानिस्तान की और से 2 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया, 3 रन आउट देखने को मिले। बांग्लादेश की और से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली तसकीन अहमद ने 4 विकेट अपने नाम किए तो एस इस्लाम ने 3 विकेट चटकार अफगानिस्तान की कमर तोड़ दी।