Dainik Haryana News

Bank Loan : लोन नहीं भरने वालों को RBI ने दिए ये 5 अधिकार

 
Bank Loan : लोन नहीं भरने वालों को RBI  ने दिए ये 5 अधिकार
RBI Guideline : पटियाला हाउस कोर्ट के वकील का कहना है कि अगर बैंक से लिए गए लोन की दो किस्त नहीं दे पाते हैं तो बैंक की और से पहले आपको रिमाइंडर भेजना होता है।उसके बाद अगर आपकी तीन किस्त लगातार नहीं भरी जा रही हैं तो बैंक आपको कानूनी नोटिस भेजागा और कहेगा के आपको अपना लोन भरना है। Dainik Haryana News :#Loan Recovery (चंडीगढ) : दोस्तों लाखों करोड़ों लोग ऐसे हैं जो बैंकों से लोन लेते हैं। लोन लेने के बाद हर महीने, छमाही या फिर एक साल में लोन की किस्त देनी होती है वरना आप पर बैंक एक्शन ले सकता है। ऐसे में अगर आपने भी बैंक से लोन लिया है और आप नहीं भर पा रहे हैं तो इस खबर को आपको जरूर पढ़ना चाहिए। जी हां, लोन ना भरने वालों के लिए आरबीआई बैंक(RBI Bank) की और से सुचना जारी की गई है जो आपके लिए बेहद ही जरूरी है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ।

जानें आरबीआई ने कही कौन सी बात :

आपको बताते चलें, बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बैंकों से लोन ले लेते हैं लेकिन किसी भी वजह से वो समय पर लोन को नहीं भर पाते हैं ऐसे में रिकवरी एजेंट उनको तंग करते हैं और प्रताड़ित करते हैं कि आपको लोन भरना होगा। इन सब से आमजन को निजात दिलाने के लिए आरबीआई(RBI Rules) ने नए नियमों को जारी किया है जिसके तहत आपको लोन की किस्त ना भरने पर कोई भी परेशान नहीं कर पाएगा। लोन लेने वालों के लिए बैंकों की और से कुछ अधिकार दिए जाते हैं जिनके बारे में शायम हमें पता नहीं होता है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। READ ALSO : KVS Bharti 2023 : केंद्रीय विद्यालय में इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

सबसे पहले बैंक को भेजना होता है रिमाइंडर :

पटियाला हाउस कोर्ट( Patiala House Court) के वकील का कहना है कि अगर बैंक से लिए गए लोन की दो किस्त नहीं दे पाते हैं तो बैंक की और से पहले आपको रिमाइंडर भेजना होता है।उसके बाद अगर आपकी तीन किस्त लगातार नहीं भरी जा रही हैं तो बैंक आपको कानूनी नोटिस भेजागा और कहेगा के आपको अपना लोन भरना है। इसके बाद भी अगर आपने बैंक से लोन की किस्तों को नहीं चुकाया तो बैंक आपको डिफॉल्टर घोषित कर देता है। एक बार अगर आप डिफॉल्टर घोषित हो जाते हैं और आपको दोबारा बैंक से लोन लेना पड़ेगा तो आपको नहीं मिलेगा। और अगर मिल भी जाता है तो काफी ऊंची ब्याज दरों पर आपको बैंक लोन देता है। इसके अलावा अगर आप से किस्त नहीं चुकाई जाती है तो बैंक कभी भी आपके बच्चों से लोन का भुगतान करा सकता है और आप इंकार नहीं कर सकते हैं। बैंक के पास आपके तीन गारंटर का नंबर और पता होता है अगर आपको डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाता है तो उन तीनों के पास बैंक की और से फोन कर दिया जाता है और ऐसा करने पर आपकी छवी खराब होती है। READ MORE : Wine Price : शराब की कीमतों में आई तगड़ी गिरावट, सिर्फ 60 रूपये में मिलेगी बीयर की बोतल

जानें क्या है नियम :

नियमों के बारे में बात की जाए तो जिस भी व्यक्ति ने लोन लिया है कोई भी रिकवरी एजेंट उसको सुबह 8 बजे से पहले और शाम के 7 बजे बाद कोई फोेन नहीं कर सकता है। इसके अलावा और भी बहुत सारे नियम होते हैं जिनका पालन करना होता है। अगर लोन लेने वाले की मौत हो जाती है तो लोन को अदा करते समय किसी भी पुलिस वाले को जरूर लेकर जाएं। किस्त ना चुकाने वाला सिविल विवाद में आता है अगर कोई भी रिकवरी एजेंट आपको डराता और धमकाता है तो आप उसकी रिपाट बैंक में कर सकते हैं और इसके अलावा पुलिस में भी उसकी शिकायत कर सकते हैं।