Dainik Haryana News

Bank New Rules : इस बैंक के ग्राहकों को लगा झटका, बिना बताए बदल दिए ये नियम!

 
Bank New Rules : इस बैंक के ग्राहकों को लगा झटका, बिना बताए बदल दिए ये नियम!
Bank News : अगर आप भी किसी बैंक में खाता रखते हैं तो ये खबर आपके काम की है। अगर आप भी किसी बैंक में खाता रखते हैं तो बता दें बैंक ने बिना ग्राहकों को सुचना दिए नियमों में बदलाव कर दिए हैं। आइए जानते हैं किन बैंक ने कौन से नियमों में किया बदलाव। Dainik Haryana News :#Bank New Rules(नई दिल्ली): नेट बेंकिग का दौर है और कोई भी ऐसा नहीं है जो आनलान लेन देन ना करता होगा। ऐसे में सभी क्रेडिट कार्ड(Credit Card) का भी इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड से आप एक लिमिट तक पेंमेट कर सकते हैं और बाद में उसका क्रेडिट कार्ड के बिल के रूप में चुकाया जाता है। वहीं लोग क्रेडिट कार्ड(Credit Card) का ज्यादा इस्तेमाल कैशबैक, रिवॉर्ड्स प्वॉइंट, डिस्काउंट आदि फायदों के लिए भी करते हैं. एक बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है जिसके बाद ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा है आइए जानते हैं। READ ALSO :Manipur News : मणिपुर में दरिंदों का सच आया सामने, सच सुनकर रूह कांप जाएगी आपकी

बदल गए ये जरूरी नियम :

एक्सिस बैंक(Axis Bank) ने मैग्नस क्रेडिट कार्ड(Credit Card) से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक सितंबर से इन नियमों को लागू कर दिया जाएगा। ऐसे में क्रेडिट कार्ड(Credit Card) पर अब महीने के 25000 प्वॉइंट नहीं मिलेंगे और बैंक ने मैग्नस का वार्षिक शुल्क 10 हजार उसमें 12,500 रूपये और जीएसटी को भी शामिल कर दिया गया है।

जानें माइलस्टोन :

साल 2023 में आने जा भी खर्च किया है वो महीने माइलस्टोन के लिए पात्र होगा। जो भी पात्र ग्राहक होगा उसक लिए 25 हजार EDGE रिवॉर्ड पॉइंट सामान्य समय सीमा के अनुसार 90 दिनों के भीतर ही पोस्ट किए जाएंगे। 2023 और जून 2023 में मंथली माइलस्टोर हासिल करने वाले ग्राहकों के लिए 25,000 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट 31 जुलाई 2023 तक पोस्ट किए जाएंगे. जुलाई के तहीने में मील पत्थर हासिल करने वाले ग्राहकों के लिए 25 हजार EDGE रिवॉर्ड पॉइंट 10 अगस्त 2023 को पोस्ट किए जाएंगे। READ MORE : Vande Bharat Train : वंदे भारत ट्रेन में सिर्फ पेशाब करने के लिए क्यों चढ़ा सख्स, कहानी सुन हैरान रह जाओगे आप

इन नियमों में भी हुआ बदलाव :

इन नियमों के साथ खर्च आधारित छूट की शर्त को भी 15 लाख रूपये से बढ़ाकर 25 लाख रूपये कर दिया गया है। इसमें अब कोई नया वाउचर नहीं दिया जाएगा। वहीं ट्रांसफर रेशियो 5:4 से बदलकर 5:2 कर दिया गया है. साथ ही ळं३ं उछ्रद वाउचर चुनने का विकल्प बंद कर दिया जाएगा. जो भी नया ग्राहक एक सितंबर 2023 से क्रेडिट कार्ड(Credit Card) से जुड़ेगा वो अब वेलकम बेनेफिट के रूप में कोई वाउचर चुन सकेंगे। वाउचर को चुनने के लिए विकल्प दिए गए हैं जैसे, लक्स गिफ्ट कार्ड, पोस्टकार्ड होटल गिफ्ट वाउचर, यात्रा गिफ्ट वाउचर