Dainik Haryana News

Bank News : ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका, इस बैंक ने बदल डाले ये जरूरी नियम

 
Bank News : ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका, इस बैंक ने बदल डाले ये जरूरी नियम
PNB Bank : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप भी पीएनबी के ग्राहक हैं तो अब आपने एटीएम(ATM) से पैसे निकालने के लिए चार्ज देना होगा। एटीएम के नियमों(ATM Rules Changed) में बदलाव करने का प्रमुख कारण है आपके खाते में कम पैसों का होना, यानी अगर आपके खाते में पैसे कम हैं तो आपको 10 रूपये का जीएसटी(GST) के साथ रिचार्ज कर देना होगा। Dainik Haryana News : Bank Latest Update (नई दिल्ली): अगर आपका भी किसी बैंक में खाता है तो ये खबर आपको थोड़ा निराश कर सकती है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं पीएनबी बैंक(PNB Bank) की जिसने अपने नियमों में बदलाव कर दिया है। देश का बड़ा सरकार बैंक पीएनबी 1 मई से अपने बदले हुए नियमों को लागू करने जा रहा है। अब देखना ये होगा के कौन से नियमों में बदलाव हुआ है। आइए खबर में जानते हैं इन नियमों के बारे में। READ ALSO : Business Ideas : हर महीने करनी है एक लाख की कमाई, आज ही शुरू कर दे ये बिजनेस

एटीएम से जुड़े नियमों में बदलाव(Changes in rules related to ATM) :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप भी पीएनबी के ग्राहक हैं तो अब आपने एटीएम(ATM) से पैसे निकालने के लिए चार्ज देना होगा। एटीएम के नियमों(ATM Rules Changed) में बदलाव करने का प्रमुख कारण है आपके खाते में कम पैसों का होना, यानी अगर आपके खाते में पैसे कम हैं तो आपको 10 रूपये का जीएसटी(GST) के साथ रिचार्ज कर देना होगा। READ ALSO : Ayushman Bharat Scheme : केंद्र सरकार की आमजन को बड़ी सौगात, सुनकर खुशी से उछले लोग

एटीएम खोने पर क्या किया जाए(What to do if you lose your ATM):

अगर आपके पास पीएनबी(PNB Bank) का एटीएम(ATM) है और आपका एटीएम(ATM) कहीं पर भी गुम हो जाता है या फिर कोई चोरी कर लेता है, तो आपको घबराने की कोई जरूत नहीं है क्योंकि, आप 5607040 पर फोन या मैसेज करके उसे तुरंत ही बंद करा सकते हैं। ऐसा करने से आपको नुकसान का सामना नहीं करना होगा। आपने देखा होगा आपके अकाउंट से पैसे नहीं निकलते हैं। आपको लगता है कि आपके पैसे चोरी हो गए हैं। आपको इस बात की जानकारी बैंक को 30 दिन के अंदर ही देनी होगी वरना बैंक जुर्माना भी लगा सकता है। ऐसी घटना की शिकायत आपको 0120249000 पर फोन कर देना होगा जिसके बाद महज एक दिन में ही आपके पैसे वापस आ जाएंगे। ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फोलो करें।