Dainik Haryana News

Bank News : जानें कितने दिन बैंक खाते में लेन-देन नहीं करने से बैंक अकाउंट हो जाता है बंद

 
Bank News : जानें कितने दिन बैंक खाते में लेन-देन नहीं करने से बैंक अकाउंट हो जाता है बंद
Bank Update : अगर आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाता है तो उसके लिए कुछ कागजात को आपको बैंक में जमा कराना होगा और ई केवाईसी करानी होगी। इसके बाद बैंक अपनी कागजी कार्रवाई करेगा और आपका बैंक अकाउंट दोबारा से शुरू हो जाएगा। Dainik Haryana News :#Bank Latest Update(नई दिल्ली): जैसा की आप जानते हैं आज के समय में हर कोई बैंक में अपना खाता रखता है ऐसे में स•ाी आॅनलाइन लेन देन करता है। आपने देखा होगा के कई बार हमारा बैंक का खाता हमें अपने आप ही बंद हुआ मिलता है। क्या आपने क•ाी सोचा है कि हमारा बैंक खाता क्यों बंद होता है और कितने दिनों तक लेन देन ना करने पर होता है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में READ MORE : Haryana News : हरियाणा के इस बड़े शहर में लगने जा रही हथियार बनाने की फेक्ट्री, जानें कब से होगा काम शुरू? दोस्तों अगर आप दो सालों तक अपने खाते से किसी भी प्रकार का लेन देन नहीं करते तो आपका खाता अपने आप ही बंद हो जाता है। अगर आप दो सालों तक कोई लेन-देन नहीं करते हैं तो बैंक उसे डाॅरमेंट अकाउंट घोषित कर दिया जाता है। वैसे तो बैंकों की ओर से हर रोज नए नियमों को जारी करता है। देश का सबसे बडां बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जो आए दिन नई नीतियों और नियमों को देता रहता है। आज का समय ऑनलाइन ही है जो सभी कामों को और पैसों को भी ऑनलाइन ही किया जाता है। आईए जानते हैं कब बंद होता है बैंक अकाउंट। READ ALSO : Latest Update : G-20 कार्यक्रमों की गतिविधियों में विद्यार्थी दिखा रहे प्रतिभा अगर 10 सालों तक बैंक खाते में पडे पैसे को टोकता है तो बैंक की और से अपने आप ही उसे गरीब बच्चों को और अवेयरनेस फंड में डाल दिया जाता है। हालांकि, ऐसा करने से पहले बैंक अपने ग्राहकों को सुचना अवश्य देता है। अगर वहां सै किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं आता है तो ही उस पैसे को गरीब लोगों को दिया जाता है।

कैसे चालू होगा दोबारा बैंक :

अगर आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाता है तो उसके लिए कुछ कागजात को आपको बैंक में जमा कराना होगा और ई केवाईसी करानी होगी। इसके बाद बैंक अपनी कागजी कार्रवाई करेगा और आपका बैंक अकाउंट दोबारा से शुरू हो जाएगा।