Dainik Haryana News

Bank News: RBI ने लोन लेने वालों को दी राहत की खबर

 
Bank News: RBI ने लोन लेने वालों को दी राहत की खबर
RBI New Update: देश में बहुत से लोग अपना कोई कारोबार यां किसी अन्य काम के लिए बैंक से लोन लेते हैं। कुछ इसको समय से भरते रहते हैं तो कुछ किसी ना किसी मजबूरी के चलते बैंक लोन भरने में देरी कर देते हैं। बैंक लोन ना भरने पर बैंक की और से चेतावनी के तौर पर नोटिस भेजा जाता है। Dainik Haryana News: Latest Bank Update(ब्यूरो): अगर इस चेतावनी के बाद भी लोन की रकम नहीं भरी जाती तो बैंक उसे डिफाल्टर घोषित करके बैंक में उसकी फोटो तक लगा देता है। अगर लोन लेने वाला लोन नहीं भरता तो अगली बार उसे लोन लेने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

RBI के रूल

1.RBI का कहना है की यदि कोई लोन की रकम नहीं चुकाता तो बैंक या बैंक का कोई भी कर्मचारी उसको डरा धमका नहीं सकता। Read Also:Haryana News: महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर ठग लिए 40 लाख रूपये  2. लोन लेने वाले के पास बैंक सुबह 8 बजे से पहले और रात 7 बजे के बाद फोन नहीं कर सकता। और ना ही कोई आपत्ति जनक मैसेज भेज सकता। 3. अगर आप लोन की रकम अदा नहीं करते तो , आपका रिजन जैनियन होना चाहिए। तो जेल नहीं होगी। Read Also: Indian Railway News : रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट! 4. अगर लोन भरने के लिए बैंक का कोई भी एजेंट लोन लेने वाले को डराता धमकाता है तो वो उसकी शिकायत पुलिस को कर सकता है। लोन की रकम अदा न करने पर कोई भी बैंक कर्मचारी लोन लेने वाले को डरा धमका नहीं सकता।