Retirement Age Update: केंद्र सरकार की और से बैंक कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का विचार किया जा रहा है। अगर आप भी किसी सरकारी बैंक में कर्मचारी हैं तो ये खबर आपको खुशी देने वाली है। आइए जानते हैं कौन से बैंकों में बढ़ेगी रिटायरमेंट की आयु।
Dainik Haryana News,Retirement Age increase(नई दिल्ली): सरकार केंद्र कर्मचारियों को लाभ देने के लिए तरह तरह के फैसले लेती रहती है। अभी खबर सामने आ रही है कि सरकारी बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में बढ़ोतरी की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस प्लान का हिस्सा सिर्फ उच्चपदाधिकारियों को मिलेगा। लोअर पद वाले अधिकारियों को अभी इसका फायदा नहीं दिया जाएगा।
READ ALSO:Silver Price Hike : 3200 रूपये महंगी हुई चांदी, चेक करें गोल्ड के भाव जानें कौन से बैंकों में बढ़ेगी रिटायरमेंट ऐज?
रिपोर्ट से मिली जानकारी का कहना है कि एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा(
SBI chairman Dinesh Khara) को की रिटायरमेंट आयु बढ़ाई जा सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एलआईसी के प्रमुखों की भी आयु को बढ़ाने के बारे में सरकार प्लान बना रही है। पीएसबी(PSB) के प्रबंध निदेशकों की रिटायरमेंट की मौजूद उम्र 60 साल है जिसे बढ़ाकर 62 साल किया जा सकता है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने अपना पद साल 2020 में संभाला था। नियमों के अनुसार एक बैंक के वरिष्ठ अधिकारी 63 सालों तक बैंक के पदभार को संभाल सकते हैं और खारा अगले साल अगस्त के महीने में 63 साल के होने जा रहे हैं। अब देखना ये होगा के उनको दोबारा से वहीं रखा जाएगा या उनकी जगह किसी और को लाया जाएगा।
READ MORE :New Government Seheme Launch : केंद्र सरकार अगले महीने लॉन्च करने जा रही नई योजना, इन लोगों को होगा लाभ अभी तक नहीं किया कोई फैसला:
बता दें, अभी तक सिर्फ सेवानिवृत्ति की आयु सीमा को बढ़ाने के बारे में बातचीत की जा रही है। सरकार की और से अभी तक इसके बारे में कोई सही फैसला नहीं दिया है और बताया नहीं गया है कि आयु सीमा में वृद्धि की जाएगी या नहीं।