Dainik Haryana News

बड़ी खबर: अब किसी भी बैंक ATM से बिना डेबिट कार्ड निकाल सकते हैं पैसा

 
बड़ी खबर: अब किसी भी बैंक ATM से बिना डेबिट कार्ड निकाल सकते हैं पैसा
Bank Rules Changed : एसबीआई बैंक(SBI Bank) ने कल को अपने डिजिटल बैंकिंग एप्लिकेशन योनो को रिवैम्पड किया है और इंटरआपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल( Interoperable Cardless Cash Withdrawal) की सुविधाओं को लॉन्च किया है। एसबीआई ने हमारे ग्राहकों की निर्बाध और सुखद डिजिटल अनुभव की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योनो ऐप को नया रूप दिया है। Dainik Haryana News :#SBI Bank News (नई दिल्ली) : एटीएम से पैसा निकालने के लिए हमें डेबिट कार्ड की जरूत होती है। लेकिन आज हम आपको एक राहत की खबर देने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे। जी हां, बैंकों की और से जानकारी दी जा रही है कि अब आपको किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूत नहीं होगी। READ ALSO :Today Gas Cylinder Prices:  महंगाई की मार, गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी एसबीआई बैंक ने कल को अपने डिजिटल बैंकिंग एप्लिकेशन योनो( digital banking app yono) को रिवैम्पड किया है और इंटरआपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल( Interoperable Cardless Cash Withdrawal) की सुविधाओं को लॉन्च किया है। एसबीआई ने हमारे ग्राहकों की निर्बाध और सुखद डिजिटल अनुभव की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योनो ऐप को नया रूप दिया है। READ MORE :Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पैतृक संपत्ति को बेचने के लिए इन लोगों की लेनी होगी सहमति इससे हर भारतवासी के लिए योनो मिशन(Yono) को वास्तविकता बनाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इनहैंस्ड योनो ऐप(Yono App) के माध्यम से किसी भी बैंक ग्राहक को अब योनो के नए रूप में स्कैन और पे, पे बाय कॉन्टैक्ट और रिक्वेस्ट मनी जैसी यूपीआई सुविधाओं तक एक्सेस प्राप्त होगी।