Dainik Haryana News

Bank Update : बैंक खाताधारकों के लिए बड़ी, बदलने जा रहे ये जरूरी नियम

 
Bank Update : बैंक खाताधारकों के लिए बड़ी, बदलने जा रहे ये जरूरी नियम
Bank Rules Changed : डेट म्यूचुअल फंड( Debt Mutual Fund) के लिए LTCG टैक्स बेनिफिट नहीं मिलेगा। बैंक लोकर से जुड़ें सभी नियमों में बदलाव कर दिए जाएंगे। इसलिए अगर आपका भी किसी बैंक में खाता है तो आज ही इन नियमों को आपको जान लेना चाहिए। Dainik Haryana News : Bank News (नई दिल्ली) :  अगर आप भी किसी बैंक में खाता रखते हैं तो ये खबर आपके काम की है। जानकारी मिल रही है कि एक महीने बाद यानी 1 मई से सभी बैंकों से जुड़ें नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। UPI से लेकर ऑनलाइन पेमेंट और लेन देन सभी के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं. किस नियमों में होने जा रहा बदलाव। अगले ही महीने से सभी ऑनलाइन लेन-देन( online transaction) के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। आज के समय में सभी ऑनलाइन ही पैसों का लेन-देन करते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन लेन-देन करते हैं तो उसके चार्ज में बढोत्तरी हो सकती है। READ ALSO : TATA IPL 2023: लगातार 2 हार के बाद RCB की तीसरे मैच में शानदार जीत पीएनबी बैंक(PNB Bank) नें ट्वीट किया है कि अगर कोई बैंक या ब्रांच डिजिटल तकनीक के जरिए 10 लाख या उससे ज्यादा के चेक को जारी करता है तो पीपीएस कंफर्ममेश( pps confirmmesh) जरूरी होगा। आपकी सालाना इनकम को बढाकर 5 से 10 लाख रूपए कर दिया गया है। READ MORE : Success Story: दोनों हाथ गंवाने के बाद पैरों से लिख दी जीवन में सफलता की कहानी जिस पर आपको टैक्स देना होगा। डेट म्यूचुअल फंड( Debt Mutual Fund) के लिए LTCG टैक्स बेनिफिट नहीं मिलेगा। बैंक लोकर से जुड़ें सभी नियमों में बदलाव कर दिए जाएंगे। इसलिए अगर आपका भी किसी बैंक में खाता है तो आज ही इन नियमों को आपको जान लेना चाहिए।