Dainik Haryana News

Best Fielder Award Team Indai: भारत के हर मैच के बाद बेस्ट फिल्डर अवार्ड के लिए BCCI ने चुना शानदार तरीका

 
Best Fielder Award Team Indai: भारत के हर मैच के बाद बेस्ट फिल्डर अवार्ड के लिए BCCI ने चुना शानदार तरीका
Ind vs SA Best Fielder Award:  टीम इंडिया इस बार के विश्व कप में बहुत ही जबरदस्त फार्म में नजर आ रही है। अब तक 8 में से 8 मैच जीत चुकी है। टीम इंडिया को अब विश्व कप 2023 पर कब्जा करने के लिए बस 3 मैच जीतने हैं। भारतीय टीम अब बस 3 कदम ही विश्व कप से दुर है। साऊथ अफ्रीका के साथ हुए मैच के बाद बेस्ट फिल्डर अवार्ड के लिए चुना शानदार तरीका। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Point Table(नई दिल्ली): हर बार BCCI मैच के बाद टीम इंडिया के किसी एक खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया जाता है(Best Fielder Award Team Indai)। कभी बड़ी सी सकरीन पर तो कभी किसी तरीके से बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया जाता है। अब तक के एल राहुल और श्रेयस अय्यर 2-2 बार इस अवार्ड को जीत चुके हैं और विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज इस अवार्ड को 1-1 बार जीत चुके हैं। Read Also: GST Funda: कपड़े खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान वरना ठग लिए जाओगे

साऊथ अफ्रीका के साथ इस तरीके से अनाऊंस किया गया बेस्ट फील्डर का नाम

साऊथ अफ्रीका टीम को भारत ने 83 रनों पर आल आउट कर दिया। इसके बाद बारी आई बेस्ट फील्डर चुनने की। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मैच के बाद 4 खिलाड़ियों का नाम इसके लिए चुना। पहले तो टी दिलीप बधाई देते नजर आए टीम इंडिया को। इसके बाद सभी खिलाडियों को ग्राउंड पर लेकर गए। खिलाड़ियों के मैदान पर पहुंचते ही 4 खिलाड़ियों को इसके लिए चुना गया। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, रवींद्र जडेजा। मैदान पर आते ही 4 खिलाड़ियों को सामने खड़ा कर दिया जाता है, इसके बाद एक बग कैमरा आया, रूल ये था कि जिसकी और बग कैमरा रूकेगा वही होगा आज का बेस्ट फील्डर। बग कैमरा कुछ देर तक चारों खिलाड़ियों की और घुमता रहा, इसके बाद वो रोहित शर्मा की और आकर अटक गया। Read Also: Wifi Router : क्या आप भी रात के समय वाईफाई राउटर को रखते हैं ऑन, जान लें इसके नुकसान इस मूवमेंट का इंजॉय पुरी टीम ने किया। टी दलिप ने कप्तान रोहित शर्मा को प्रोफेसर बताया। टीम इंडिया के हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर को चुना जाता है और हर बार खिलाड़ी के अनाऊंस करने के लिए अलग ही तरीका होता है।