Dainik Haryana News

Betel Nut : जानें सुपारी के जबरदस्त फायदे

 
Betel Nut : जानें सुपारी के जबरदस्त फायदे
Betel Nut Benefits: अपने सुपारी का नाम तो सुना ही होगा जिसका प्रयोग हम हवन सामग्री में भी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की सुपारी के कुछ जबरदस्त फायदे हैं जो असर दवाई भी नहीं कर सकती वह असर सुपारी कर सकती है तो आईए जानते हैं सुपारी के कुछ फायदाओं के बारे में। Dainik Haryana News,How To Use Betel Nut (नई दिल्ली): सुपारी को एक आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है आज हम आपको सुपारी के कुछ फायदाओं के बारे में बताएंगे जिनको जानकर आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं। मुंह के छालों के लिए अगर आपके मुंह में छाले आ गए हैं‌। तो आप सुपारी का सीमित मात्रा में प्रयोग करके मुंह के छालों को ठीक कर सकते हैं। पेट के कीड़ों के लिए। अगर आपके पेट में कीड़े हैं तो सुपारी का काढ़ा बनाकर पीये इससे आपके पेट के कीड़े खत्म हो सकते हैं इसलिए सुपारी का काढा अच्छा माना जाता है। Read Also: Business Ideas: शुरू करें यह छोटा बिजनेस हर महीने होगी लाखों की कमाई दस्त में लाभ सुपारी का एक और फायदा है हरि सुपारी का सेवन करने से अगर आपको दस्त की दिक्कत है तो इसके द्वारा आप ठीक कर सकते हैं इसके लिए आपको हरी सुपारी का सेवन करना होगा जिससे आप दस्तों की समस्या को ठीक कर सकते हैं। आंतों के रोगों में असरदार अगर अगर आपको आंतों के रोगों में की समस्या है तो आप सुपारी का चूर्ण छाछ के साथ मिलाकर पी सकते हैं इससे आपके आंतों के रोगों की समस्याएं ठीक होगी। Read Also: Health News : रोज पैदल चलने से दूर होती हैं ये बीमारियां अगर आपको इनमें से कोई दिक्कत है तो आप सुपारी का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन किसी चिकित्सक की सलाह में ही इसका प्रयोग करें इस प्रकार से सुपारी के फायदे के बारे में बताया गया है।