Bharat Atta Price : आटे की कीमतों में गिरावट! इतने रूपये किलो बेच रही सरकार
Nov 3, 2023, 17:04 IST
Latest Atta Price: कोरोना काल में फ्री राशन योजना को गरीब लोगों की मदद के लिए चलाया गया था। पिछले साल सरकार ने ऐलान किया था कि साल 2023 में पूरी साल गरीबों को फ्री राशन दिया जाएगा। अभी तक सरकार ने अगले साल के लिए इसे जारी रखने के लिए कोई बात नहीं कही है हालांकि, लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि 6 महीने तक और राशन दिया जा सकता है। Dainik Haryana News,Bharat Atta Price Down (New Delhi) : सरकार की और से आटे की कीमतों में कमी करके आमजन को राहत दी है। मोदी सरकार की और से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून ( National Food Security Act)के तहत 81.35 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। पिछले साल भी 31 दिसंबर 2023 तक फ्री में राशन दिया गया था। गेहूं और आटे की कमतों में तेजी देखते हुए सरकार आटे की कीमतों में कमी करने की सोच रही है ताकि आमजन को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके। भारत सरकार ब्रांड के तहत 27.5 रूपये प्रति किलो के हिसाब से आटे की बिक्री करने का विचार है। READ ALSO :Business Idea: एक आफिस और महिने की कमाई लाखों में, आज ही शुरू करें ये बिजनेस