Dainik Haryana News

CM Manohar Lal : सीएम मनोहर लाल का बड़ा फैसला, महिला सरपंच की जगह मंच पर नहीं बैठेगा उसका पति

 
CM Manohar Lal  : सीएम मनोहर लाल का बड़ा फैसला, महिला सरपंच की जगह मंच पर नहीं बैठेगा उसका पति
Haryana : कार्यक्रम के दौरान सीएम से एक बुजुर्ग आदगी ने कहा के मैने 2 साल पहले अपने दिल का आॅपरेशन कराया था लेकिन मुझे ना ही तो कोई स्वास्थय योजना का लाभ मिला है, ना ही मेरा राशन कार्ड बना है और ना ही अभी तक मेरी पेंशन बनी है। इसी सवाल पर सीएम ने कहा के स्वास्थय योजनाएं एक साल पहले ही शुरू हुए हैं लेकिन फिर भी हम आपको 50 हजार रूपये देने का वायदा करते हैं।   Dainik Haryana News : Haryana News : अगर आप भी हरियाणा के रहने वाले हैं और आपकी पत्नी भी सरपंच बनी है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आपको बता दें कि शनिवार के दिन भिवानी के खरककंला में जनसंवाद कार्यक्रम में मनोहर लाल जी पहुंचे। सबसे पहले तो उन्होंने दादी सती के मंदिन में माथा टेका और फिर कार्यक्रम में पहुंचे।   उन्होंने वहां पर देखा के महिला सरपंच की जगह पर उनके पति को बैठे देखा तो तुरंत ही उसने उठने के लिए कहा और महिला से भी कहा गया के अपने काम को खुद करना है और किसी को भी अपना जगह पर नहीं बैठने देना है। सीमए का कहना है कि आज के समय में हमारे देश में महिला किसी से भी कम नहीं हैं।   READ MORE : महज 10 हजार में मिल रहा 32 Inch Smart LED TV! घर को बना देगा सिनेमा   हरियाणा पहला प्रदेश है जहां पर महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है। फिलहाल की बात की जाए तो महिला की सरपंच बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास है और पुरूष की 12वीं। लेकिन आने वाला समय महिलाओं का है और महिलाओं की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होगी और पुरूषों की 8वीं पास होने जा रही है।   READ MORE :  Jamshedji Tata Success Story: बचपन में हुए बेघर, आगे चलकर बने सबसे बड़े दानवीर, खुब कमाए पैसे

लोगों ने किए ये सवाल :

  कार्यक्रम के दौरान सीएम से एक बुजुर्ग आदगी ने कहा के मैने 2 साल पहले अपने दिल का आॅपरेशन कराया था लेकिन मुझे ना ही तो कोई स्वास्थय योजना का लाभ मिला है, ना ही मेरा राशन कार्ड बना है और ना ही अभी तक मेरी पेंशन बनी है। इसी सवाल पर सीएम ने कहा के स्वास्थय योजनाएं एक साल पहले ही शुरू हुए हैं लेकिन फिर भी हम आपको 50 हजार रूपये देने का वायदा करते हैं।   READ ALSO : ये है वो कमाल की ट्रिक, जिससे आपको पता लगेगा के आपका पार्टनर WhatsApp पर सबसे ज्यादा मैसेज किसे करता है   तुरंत की सीएम ने डीसी से कह उनकी पेंशन का इंतजाम कराया और राशन कार्ड को बनाने के आदेश दिए। इसी के बीच गांव की तलाब का हाल भी सीएम ने देखा और कहा के इसका कार्य कितने दिन में पूरा होगा। उन्होंने कहा के इसका उद्धटन करने मैं आउंगा जल्द से ही इसके काम को पूरा कर दिया जाए। कार्यक्रम के दौरान एक आदमी सीएम को गांव का इतिहास बताने लगा तो सीएम ने कहा के अगर तुम मुझे इतिहास को बताओं तो फिर मैं यहां क्या करने आया हूं।   मैं खरककंला को जबसे बढ़ता था तब से ही जानता हूं। वहीं चार सरपंचों से उन्होंने कहा के तुम चार गांव के सरपंच और गांव में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए गांव को काफी सही बना दो और पैसे को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसी दौरान सीएम साहब से देसी खाने का लंच किया।   मिट्टी के बर्तन में खिचड़ी, चने की चटनी को भोजन में शमिल किया। सीएम का कहना है कि माइक्रो इरिगेशन को अपनाएं जिससे 70 फीसदी पानी की बचत भी रहेगी। आयुष्मान चिरायू कार्ड से लोगों का 54 फीसदी इलाज को फ्री में कर दिया गया है। इसी के साथ अपने कार्यक्रम को समाप्त किया और लोगों को काफी सारी और सुविधाएं देने का भी वायदा किया।