Dainik Haryana News

Big Boss 17: बिग बॉस 17 के कई चेहरे आए सामने, नए सीजन की दिखाई झलक

 
Big Boss 17: बिग बॉस 17 के कई चेहरे आए सामने, नए सीजन की दिखाई झलक
Big Boss Season 17 Promo: जब से बिग बॉस की शुरूआत हुई है तब से ये लोगों का लोकप्रिय बना हुआ है। हर बार बिग बॉस में अलग अलग कंटेंडंट रहते हैं। हर बार इसका नजारा अलग होता है। एक ही घर में रहकर कई लोग बिग बॉस के रूल फालो करते हुए गेम खेलते हैं। Dainik Haryana News: Big Boss New Season(ब्यूरो): अब तक बिग बॉस के 16 सीजन हो चुके हैं जो बड़े ही सफल रहे हैं। बिग बॉस का अब 17 (Big Boss 17)वें सीजन की झलक देखने को मिली है। जल्दी ही बिग बॉस ने अब अपने सीजन 17 की झलक दिखाई है। बिग बॉस ने अपने 6 कंटेस्टेंटस की झलक भी दिखाई है। इस बार के बिग बॉस में एक पति और 2 पत्नियों की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। इसके अलवा एक और फैमस जर्नलिस्ट की झलक देखने को मिलने वाली है। Read Also: Jokes: सुबह हो यां शाम हंसने का कोई पैसा नही लगता इसके इलावा चौपड़ा परिवार से संबंध रखने वाली प्रियंका चौपड़ा की कजिन सीस्टर भी नजर आने वाली हैं। बिग बॉस 17 की झलक बड़ी ही जबरदस्त देखने को मिलने वाली है। इस बा र का बिग बॉस बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है। बड़े नाम इसमें देखने को मिलने वाले हैं। ठिक से इनके चेहरे नहीं दिखाई दे रहे, लेकिन प्रोमो की झलक देखने के बाद कोई भी बता सकता है कि ये कपल विक्की जैन और उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे हैं। एक और जर्नलिस्ट का नाम सामने आ रहा है जिनके कैस पर फिल्म भी बनी है। जिगना वोहरा। Read Also: Markhor Goat : ये बकरी चबा सकती है किंग कोबरा को कच्चा इनके एक केस पर स्कूप नाम की वेब सीरीज भी बनी है। एक और बड़ा नाम है जिसकी झलक बिग बॉस 17(Big Boss 17)के प्रोमो में दिखाई दी है। वो है प्रियंका चौपड़ा की कजिन सिस्टर मनार चोपड़ा है। मनारा कई साउथ की फिल्मों में अपना जादु चला चुकी हैं। इस बार का बिग बॉस बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है।