Dainik Haryana News

Big Breaking : खालिस्तानी कहे जाने वाले हरदीप निज्जर की कल कनाडा में गोली मारकर की हत्या!

 
Big Breaking : खालिस्तानी कहे जाने वाले हरदीप निज्जर की कल कनाडा में गोली मारकर की हत्या!
Latest News : 5 फरवरी साल 2022 का दिन तो आप सभी को याद होगा जब खालिस्तानियों ने मोदी जी को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया था हालांकि वो कामयाब नहीं हो पाए थे। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी जी पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने जा रहे थे तो इसी बीच खालिस्तानियों ने उनको मारने का प्लान बनाया था। Dainik Haryana News :#Viral News(नई दिल्ली) : खालिस्तानियों ने अपनी मौत का फरमान उसी दिन दे दिया था जिस दिन भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी को मारने का प्लान बनाया था। चार दिन पहले ही अवतार सिंह खंडा( Avtar Singh Khanda) की इंग्लैंड में मौत हो गई थी और कल कनाडा में हरदीप निज्जर( Hardeep Nijjar) की मोली माकर हत्या कर दी गई है। 5 फरवरी साल 2022 का दिन तो आप सभी को याद होगा जब खालिस्तानियों ने मोदी जी को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया था हालांकि वो कामयाब नहीं हो पाए थे। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी जी( Prime Minister Modi) पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने जा रहे थे तो इसी बीच खालिस्तानियों ने उनको मारने का प्लान बनाया था। लेकिन सीएम चन्नी जी सिक्योरिटी इतनी ज्यादा थी के मोदी जी को कुछ नहीं हो पाया और वो वापस सही सलामत एयरपोर्ट पर पहुंचे। READ ALSO : Business Idea: 5 हजार से शुरूआत करें और महीने के 40 हजार कमाएं एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मोदी जी ने चन्नी जी का धन्यवाद किया और कहा कि आपकी वजह से आज मैं सही सलामन एयरपोर्ट पर पहुंचा हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब मोदी जी को भटिंडा एयरपोर्ट पर ना ही तो चन्नी जी लेने आए और ना ही डीजीपी आए तो मोदी जी ने वहीं से हिसाब लगाया के कुछ ना कुछ तो गड़बड़ जरूर हो सकती है। इसलिए वो पहले ही चौक्नने थे। READ MORE : PM Kisan Scheme : सिर्फ इन लोगों के खाते में आएगा 14वीं किस्त का पैसा इसके बाद मोदी जी 20 मिनट तक जाम में फंसे रहे और तभी उनके सुरक्षा कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर उनकी जान को बचा लिया था। इसके बाद ही उन्होंनें पंजाब के लोगों को कहा था के वो अपने सीएम (CM)को धन्यवाद कहें कि वो उनकी वजह से आज एयरपोर्ट पर सही सलामत लौट चुके हैं।

नोट : दैनिक हरियाणा न्यूज इस बात की पूष्टि नहीं करता है।