Dainik Haryana News

Big Breaking : सास-ससुर की संपत्ति में बहू का कितना अधिकार?

 
Big Breaking : सास-ससुर की संपत्ति में बहू का कितना अधिकार?
Viral News :  हर जगह कहीं मामले ऐसे सामने आए हैं की सास और बहू की बिल्कुल भी नहीं बनती। सास- ससुर बहू को अपने साथ नहीं रखना चाहते इन बातों को देखते हुए हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है।हाई कोर्ट ने फैसला लिया है कि अगर कोई सास-ससुर अपनी बहू के रोज-रोज के झगड़े से परेशान है।तो  वह बहू को अपने साथ नहीं रखना चाहते तो उसको घर से निकाल सकते हैं। Dainik Haryana News,High Court's Decision(नई दिल्ली): हाई कोर्ट फैसला लिया है कि अगर कोई बहू झगडालू है। तो उसको सयुंक्त परिवार में रहने का कोई अधिकार नहीं है सास ससुर उसको अपने घर से बेदखल कर सकते हैं।सास-ससुर शांति पूर्वक जीने की हकदार है झगड़े में रहने का कोई हक नहीं है ।इसलिए वह अपनी बहू को अगर नहीं रखना चाहते तो उसे अपने घर से निकाल सकते हैं। READ ALSO: Asia Cup 2023:टीम इंडिया में इस धाकड़ प्लेयर की वापसी, एशिया कप 2023 को डाल सकता है टीम इंडिया झोली में अगर कोई बहू अपने साथ ससुर को तंग करती है तो हाई कोर्ट ने फैसला लिया है कि उसे पर कार्रवाई होगी और अगर उसके साथ उसका पति भी है तो बहू और बेटे दोनों को जेल भी हो सकती है क्योंकि अब बुजुर्गों की हालत नाजुक होती जा रही है। READ MORE :Viral News : चांद पर दफन है ये इकलौता इंसान, क्या नाम है उनका ऐसे कई के सामने आ रहे हैं की बहू और बेटा अपने साथ अपने सास-ससुर को नहीं रखना चाहते। इन हालातो को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।दिल्ली हाई कोर्ट ने यह फैसला लिया है कि अगर माता-पिता अपने बेटे को अपनी मर्जी से अपने पास रख रहे हैं। तो बेटा रह सकता है अगर वह इसकी इच्छुक नहीं है तो उसे वहां रहने का कोई अधिकार नहीं है।